Image Credit: Getty

चॉकलेट के फायदे

Chocolate Day 

कैसे बनती है...

चॉकलेट कोको के पेड़ के हिस्सों से बनती है, जिसे लैटिन में 'थियोब्रमा काकाओ' के नाम से जाना जाता है.

Image Credit: Getty

डार्क चॉकलेट में पाए जाने वाले फ्लेवनॉल्स स्वाद में कड़वे होते हैं. चॉकलेट जितनी कम कड़वी होती है, उतने ही एन्टी-ऑक्सीडेंट कम होंगे.

Image Credit: Getty

एक अध्ययन के मुताबिक खाने के बाद स्वीट के रूप में डार्क चॉकलेट लेने से वज़न को कंट्रोल किया जा सकता है.

Image Credit: Getty

डार्क चॉकलेट में मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं, जो मेटाबॉलिज़्म को बेहतर कर फैट को बर्न करने के लिए जाने जाते हैं.

Image Credit: Getty

एक अध्ययन में पाया गया है कि डार्क चॉकलेट धमनियों में लचीलापन लाती है और श्वेत रक्त कोशिकाओं को नसों से चिपके रहने से रोकती है.

Image Credit: Getty

डार्क चॉकलेट घुलनशील फाइबर, एन्टी-ऑक्सीडेंट, फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, कॉपर, मैंगनीज़, पोटैशियम, फॉस्फोरस, ज़िंक और सेलेनियम से भरपूर है.

Video Credit: Getty

कम मात्रा में डार्क चॉकलेट लेने से एलडीएल कम हो सकता है, जो खराब कोलेस्ट्रॉल है और एचडीएल बढ़ता है, जो अच्छा कोलेस्ट्रॉल है.

Image Credit: Getty

एक शोध के अनुसार डार्क चॉकलेट आपको फोकस करने में मदद करती है. यह मेमोरी को तेज़ करने में भी मददगार है.

Image Credit: Getty

जर्नल हार्ट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार रोज़ चॉकलेट खाने से हृदय रोग और स्ट्रोक का जोखिम कम हो सकता है.

Video Credit: Getty

नोट : आहार में किसी भी तरह का बदलाव डॉक्टरी सलाह के बिना न करें.

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें