वो तरीके
जिनसे कंट्रोल होगा
    ब्लड शुगर लेवल  

Image credit: Getty

नियमित व्यायाम, इंसुलिन संवेदनशीलता को कंट्रोल कर सकता है. यह मधुमेह को रोकने में भी मददगार साब‍ित होता है.

नियमित व्यायाम

Video credit: Getty

पानी और खूब सारा पानी...

चीनी के सेवन से बचने के लिए सोडा या पैक्ड जूस छोड़ दें. पानी पीना चाहिए. यह शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करेगा.

Video credit: Getty

फाइबर स्वस्थ रक्त शर्करा के स्तर यानी हेल्दी ब्लड शुगर लेवल को बनाए रखने में भी मदद करता है. यह वजन बढ़ने से भी रोकता है.

फाइबर करेगा फाइट

Video credit: Getty

यह आपके पाचन को स्वस्थ रखता है और आपको लंबे समय तक पेट भरा होने का एहसास कराता है. 

क्यों जरूरी है फाइबर 

Image credit: Getty

मोटापा मधुमेह के बड़े कारणों में से एक है. अध्ययनों के अनुसार मोटापे से ग्रस्त लोगों में मधुमेह का खतरा ज्यादा होता है. 

वजन! कम हो तो बेहतर...

Video credit: Getty

इंसुलिन एक हार्मोन है. यह न बने तो ब्‍लड ग्‍लूकोज ऊर्जा में नहीं बदलेगा व थकान होगी. डायब‍िटीज में ऐसा होने पर इंसुलिन के इंजेक्शन लेते हैं. 

इंसुलिन क्‍या है

Video credit: Getty

लक्षणों पर नजर रखें. डायबिटीज के लक्षण दिखने पर उन्हें नजरअंदाज न करेें और डॉक्टर से सलाह लें.

 नजर रखें

Video credit: Getty

Video credit: Getty

बार-बार पेशाब आना, प्यास बढ़ना, थकान, धुंधली दृष्टि, घाव न भरना, हाथ-पैरों में झुनझुनी और भूख बढ़ना.

डायबिटीज के लक्षण

Image credit: Getty

अगर आप इन लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो आपको तुरंत चिकित्सक की सहायता लेनी चाहिए.

क्या करें

Image credit: Getty

और हेल्थ ट‍िप्‍स के लिए 

Image credit : Getty

क्‍लिक करें