Image credit: iStock
इसमें एंटीऑक्सिडेंट, बीटा-कैरोटीन होते हैं, जो वज़न कम करने के साथ दृष्टि, हेल्दी स्किन, बाल पाने में भी मददगार है.
गाजर का जूस
Image credit: iStock
ब्लड शुगर है और वज़न कम करना है, चुकंदर का जूस लें. यह मोटापे और दिल की बीमारियों को भी कंट्रोल करता है.
चुकंदर जूस
Image credit: iStock
इसके एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबायोटिक गुण चयापचय को बेहतर करने में मददगार हैं.
दालचीनी चाय
Video credit: Getty
Weight Loss drink
मेथी के नियमित सेवन से गर्मी पैदा होती है और वज़न कम करने में मदद मिलती है.
मेथी का पानी
Video credit: Getty
Weight Loss drink
वज़न घटाने, डिटॉक्सिफिकेशन और वॉटर रिटेंशन को कम करने में मददगार है.
कैमोमाइल चाय
Video credit: Getty
Weight Loss drink
इसमें भरपूर मात्रा में पानी, मिनरल और फाइबर होता है, जो वज़न कम करने की प्रक्रिया को तेज कर सकता है.
खीरा-पार्सले का जूस
Image credit: iStock
संपूर्ण पोषण देते हुए यह स्वाभाविक रूप से अतिरिक्त वसा को कम करने में मददगार है.
एलोवेरा जूस
Image credit: iStock
आहार में किसी भी तरह का बदलाव बिना डॉक्टरी सलाह के न करें.
Image credit: iStock
Image credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें