TB, Tuberculosis

टीबी
क्या हैं कारण
इलाज और बचाव

Lifestyle logo

Image credit :Getty

NDTV Doctor Hindi

क्या होती है टीबी...?

Lifestyle

Video credit :Getty

टीबी या क्षयरोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्‍युलोसिस बैक्टीरिया के कारण होने वाली संक्रामक बीमारी है.

NDTV Doctor Hindi

TB bacteria Mycobacterium tuberculosis

ये अंग हो सकते हैं प्रभाव‍ित

Lifestyle

Video credit :Getty

टीबी फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावि‍त करती है. फेफड़ों के अलावा किडनी, यूटरस, मुंह, ब्रेन, लिवर, गले में भी टीबी हो सकती है.

NDTV Doctor Hindi

TB tuberculosis

कैसे फैलती है?

Lifestyle

Image credit :Getty

फेफड़ों का टीबी सबसे आम है. यह हवा के ज़रिये एक से दूसरे इंसान में फैलती है. फेफड़ों के अलावा दूसरी कोई टीबी एक से दूसरे में नहीं फैलती.

क्यों है खतरनाक...?

Lifestyle

Image credit :Getty

यह उस अंग को खराब कर देती है, जहां हुई हो. अगर टीबी का समय रहते सही और पूरा इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा साबित हो सकती है.

टीबी के लक्षण

Lifestyle

Video credit :Getty

तीन हफ्तों से खांसी, खांसी के साथ खून, छाती में दर्द, सांस फूलना, वज़न घटना, थकान, ठंड लगकर बुखार आना, रात में पसीना आना वगैरह.

TB, Tuberculosis, blood on hand

कितनी तरह की होती है 

Lifestyle

Image credit :Getty

लेटेंट टीबी - यह वह स्थि‍ति‍ है, जब बैक्टीरिया शरीर में होता है, लेकिन प्रतिरक्षा प्रणाली उसे सक्रिय नहीं होने देती. इसे सुप्त टीबी भी कहा जाता है.

एक्टि‍व टीबी

Lifestyle

Video credit :Getty

यह लेटेंट टीबी के आगे की स्थि‍ति है, जब बैक्टीरिया शरीर में विकसित होने लगे. इसमें टीबी के लक्षण दिखने लगते हैं.

cough, TB, Tuberculosis

टीबी के प्रकार

Lifestyle

Video credit :Getty

पल्मोनरी टीबी: यह वह स्थि‍त‍ि होती है, जब जीवाणु फेफड़ों को संक्रमित करता है. 90 फीसदी से ज़्यादा मामलों टीबी फेफड़ों को प्रभावित करता है.

TB, Tuberculosis test

एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी

Lifestyle

Video credit :Getty

जब जीवाणु फेफड़ों की जगह शरीर के अन्य अंगों को प्रभावित करे, तो उसे एक्स्ट्रा पल्मोनरी टीबी कहा जाता है. यह स्थ‍िति पल्मोनरी टीबी के साथ भी हो सकती है.

TB, Tuberculosis in lungs

टीबी की जांच

Lifestyle

Image credit :Getty

स्पुटम / अन्य फ्लुइड टेस्ट - इस टेस्ट में मरीज के बलगम / अन्य फ्लुइड की लैब में प्रोसेसिंग होने के बाद स्लाइड पर उसका स्मीयर बनाकर जांच की जाती है.

स्किन टेस्ट 

Lifestyle

Image credit :Getty

मोन्टेक्स टेस्ट: इस जांच में इंजेक्शन की मदद से दवा को त्वचा में डाला जाता है और 48-72 घंटे बाद त्वचा की जांच कर रिपोर्ट दी जाती है.

इनलाइन प्रोब एएसई

Lifestyle

Image credit :Getty

यह रैपिड ड्रग संवेदनशीलता टेस्ट है. इसमें 1-2 दिन का समय लग सकता है. इस टेस्ट से मल्टी ड्रग रेज़िस्टेंस टीबी की भी जांच हो जाती है.

जीन एक्सपर्ट टेस्ट

Lifestyle

Image credit :Getty

इस टेस्ट से दो घंटे में बलगम द्वारा टीबी का पता लगाया जा सकता है.

टीबी की रोकथाम

Lifestyle

Image credit :Getty

सबसे ज़रूरी - शिशुओं के बैसिलस कैल्मेट-ग्यूरिन, यानी बीसीजी का टीकाकरण कराना चाहिए. यह संक्रमण के खतरे को 20 फीसदी कम करता है.

टीबी की रोकथाम

Lifestyle

Image credit :Getty

टीबी के लक्षण पता चलते ही जांच कराएं और पता लगने पर उचित उपचार कराएं. जितना जल्दी हो सके, इलाज शुरू करें.

टीबी की रोकथाम

Lifestyle

Image credit :Getty

संक्रमित व्यक्ति‍ खांसते व छींकते वक्त मुंह पर कपड़ा रखें, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर कम जाएं और थूकें नहीं.

टीबी की रोकथाम

Lifestyle

Image credit :Getty

ऐसाा आहार लें, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाए. फल, सब्ज़ी और कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन-युक्त चीज़ों का सेवन करें.

टीबी का उपचार

Lifestyle

Video credit :Getty

सामान्य टीबी का उपचार 6 से 9 महीने तक चलता है. इलाज के दौरान क‍िसी भी तरह के सुझाव के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.

NDTV Doctor Hindi

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Video credit :Getty

doctor.ndtv.com/hindi