गर्मियों में

Image Credit: Getty

त्वचा न हो बेजान
अपनाएं घरेलू नुस्खे

आलू करेगा जादू

त्‍वचा को चमकदार बनाने के लिए कच्चे आलू को चेहरे पर रगड़ें. अगर आपकी आंखें थकी हैं, तो आलू काटकर 20 मिनट तक आंखों पर रखें. आराम मिलेगा.

Video credit: Getty

तरबूज का रस

अगर आपकी त्वचा रूखी है, तो सप्ता‍ह में एक बार तरबूज के रस से चेहरे को साफ करें.

Image Credit: iStock

अजवायन का जूस

तैलीय त्वचा से परेशान हैं, तो अजवायन के जूस में शहद और नींबू या अदर‍क का रस मिलाकर चेहरा साफ करें.

Video credit: Getty

संतरा, करेगा कमाल

संतरे का जूस अंदरूनी निखार के लिए बहुत अच्छा होता है. अपने चेहरे, गर्दन, कोहनियों और माथे को इससे साफ करें.

Image credit: Getty

मेथी के पत्ते

मेथी के पत्ते कील-मुंहासे, त्वचा का रूखापन और झुर्रियों को कम करने में मददगार होते हैं.

Image Credit: iStock

गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर कुछ मिनट के लिए छोड़ दें और फिर टी बैग को हटा दें और अब इस गर्म हर्बल टी को पीएं.

ग्रीन टी बैग

Image Credit: Getty

हल्दी, दूध पाउडर, शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर फेसपैक बनाएं. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें.

खास पैक...

Image credit: iStock

नींबू को सीधे त्वचा पर गोल-गोल घुमाते हुए मलें. ऐसा कम से कम पांच मिनट करें, उसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.

नींबू पैक

Video credit: Getty

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Video Credit: Getty

Click Here