Video Credit : Getty

कारण, बचाव, इलाज

ब्रेन स्ट्रोक

ब्रेन स्ट्रोक क्या है?

स्ट्रोक या पक्षाघात वह स्थि‍ति है, जब अचानक मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त आपूर्ति रुकने या नस फट जाने से आसपास की कोशिकाओं में खून भर जाता है.

Image Credit : Getty

है आपातकालीन स्थिति...

स्ट्रोक गंभीर मेडिकल आपातकालीन स्थिति है. इसमें तत्काल उपचार ज़रूरी है, जो मस्तिष्क की क्षति और जटिलताओं को कम कर सकता है.

Image Credit : Getty

क्या होता है असर

कई बार मरीज बोलने और हाथ-पैर हिलाने में अक्षम हो जाता है. उसे हमेशा देखरेख या थैरेपी सेशन की ज़रूरत होती है.

Video Credit : Getty

स्ट्रोक के कारण

ब्रेन स्ट्रोक के कई कारण होते हैं - तनाव, हाई ब्लडप्रेशर, मधुमेह, बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रोल इसके पीछे की वजह हो सकते हैं.

Video Credit : Getty

ब्रेन स्ट्रोक के प्रकार

सिस्मिक स्ट्रोक : इसमें दिमाग की नसों में रक्तप्रवाह किसी अवरोध के कारण रुक जाता है. क्लॉट से भी ब्रेन हेमरेज हो जाता है.

Video Credit : Getty

हेमरेजिक स्ट्रोक

इस तरह के स्ट्रोक के मामलो में दिमाग की नस से खून बहने लगता है. इसमें लकवा मार सकता है और मौत का खतरा भी ज़्यादा होता है.

Image Credit : Getty

स्ट्रोक के लक्षण

चेहरा टेढ़ा होना, बोलने में दिक्कत होना, भ्रम की स्थिति, एक पैर या हाथ सुन्न होना वगैरह ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण हो सकते हैं.

Video Credit : Getty

क्या करें

ऐसे लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं. सीटी स्कैन कराएं. शुरुआती 3 घंटे अहम हैं. इनमें सही इलाज से प्रभावों को कम किया जा सकता है.

Video Credit : Getty

क्या बरतें सावधानी

खाने से रिफाइंड, चीनी, नमक, फ्राइड फूड को कम करें. सेहतमंद आहार लें. नियमित व्यायाम करें.

Image Credit : Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit : Getty

Video Credit : Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi