Video credit: Getty
कारण
उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, शराब, धूम्रपान और मादक पदार्थों की लत के अलावा आरामतलब जीवनशैली, मोटापा, जंक फूड और तनाव हैं.
Image Credit: Getty
टाइप-2 डाइबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर, हाइपरटेंशन, मोटापा, कोलेस्ट्रॉल का बढ़ता स्तर और घटती शारीरिक सक्रियता इसके कारण हो सकते हैं.
किन्हें है ज़्यादा खतरा
Image credit: Getty
क्या होता है
मस्तिष्क के किसी हिस्से में रक्त की आपूर्ति बाधित होने या गंभीर रूप से कम होने के कारण स्ट्रोक होता है.
Image credit: Getty
प्रभाव
स्ट्रोक होने पर व्यक्ति के शरीर का कोई एक हिस्सा सुन्न होने लगता है और उसमें कमज़ोरी या लकवा जैसी स्थिति होने लगती है.
Video credit: Getty
प्रभाव
मरीज को बोलने में दिक्कत आ सकती है, चेहरे की मांसपेशियां कमज़ोर हो जाती हैं, जिसकी वजह से लार बहने लगती है.
Image credit: Getty
चेहरा टेढ़ा होना, बोलने में दिक्कत, एक हाथ कमज़ोर या सुन्न, कम दिखाई देना, चलने में मुश्किल, चक्कर आना वगैरह.
स्ट्रोक के लक्षण
Image credit: Getty
लक्षण नज़र आने पर मरीज़ को तत्काल किसी नज़दीकी अस्पताल में ले जाएं. 'गोल्डन ऑवर' में उपचार से मरीज़ को बचाया जा सकता है.
बचाव संभव है
Image Credit: Getty
तनाव, धूम्रपान और शराब के सेवन से बचें. नियमित व्यायाम करें. वज़न को कंट्रोल में रखें. दिल और डाइबिटीज़ के मरीज़ ज़्यादा सावधानी बरतें.
बचाव के उपाय
Video credit: Getty
और अपडेट्स के
लिए क्लिक करें
Video credit: Getty