Background Image

क्या होता है ह्यूमन पेपिलोमा वायरस

जानें सब कुछ

Image credit: Getty

Background Image

क्या है...

ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, यानी HPV एक बेहद खतरनाक वायरस है, जो तेजी से फैलता है. इसके लक्षण पता नहीं चलते. इसमें त्वचा पर मस्से जैसे बन जाते हैं

Image credit: iStock

HPV से जुड़े खतरे

HPV कैंसर का कारण भी बन सकता है. इसके कारण वजाइना, सर्वाइकल, पेनिस, एनस और ओरोफेरिन्क्स जैसे कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.

Video credit: Getty

Background Image

कैसे फैलता है

HPV यौन संबंध बनाने के दौरान फैलता है. असुरक्षित यौन संबंध ह्यूमन पेपिलोमा वायरस, यानी HPV का बड़ा कारण होते हैं.

Image credit: Getty

Background Image

HPV के लक्षण

ह्यूमन पेपिलोमा में जननांग पर मस्से उभर आते हैं, जिनमें दर्द नहीं होता, लेकिन उनमें खुजली की शिकायत हो सकती है.

Image credit: Getty

HPV का खतरा

एक से ज्यादा यौनसाथी, ज़्यादा शराब का सेवन, बढ़ती उम्र के पुरुष और कमजोर इम्यून सिस्टम वालों को इस संक्रमण का ख़तरा ज्यादा होता है.

Video credit: Getty

इतने होते हैं संक्रमित

यह एक व्यक्ति से दूसरे को फैलता जाता है. आंकड़ों की मानें, तो यौन जीवन में तकरीबन 80 फीसदी लोगों को इस संक्रमण का सामना करना पड़ता है.

Image credit: Getty

Background Image

ध्यान रखें

संक्रमण कई बार समय के साथ खत्म हो जाता है. लेकिन अगर इसके चलते यौनांग में गांठें हो जाएं, तो डॉक्टर से सलाह ज़रूर लेनी चाहिए.

Image credit: Getty

Background Image

कैसे करें बचाव

एक से अधिक लोगों से यौन संबंध न बनाएं, लगातार टेस्ट कराते रहें, युवाओं के लिए HPV वायरस से बचने का टीका उपलब्ध है.

Image credit: iStock

Background Image

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Image credit: Getty

Click Here