Image Credit: IStock

ओवरट्रेनिंग के नुकसान

अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के अनुसार वयस्कों को हफ्ते में कम से कम 150 मिनट मॉडरेट इंटेन्सिटी एरोबिक करनी चाहिए.

Image Credit: IStock

...या 90 मिनट की हाई इंटेन्सिटी एरोबिक एक्सरसाइज़ या फिर दोनों को मिलाकर अपने रुटीन में शामिल करें.

Video Credit: Getty

ओवरएक्सरसाइजिंग: खुद को ज्यादा पुश करना या ओवरएक्सरसाइज़ करना फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

Video Credit: Getty

ओवरट्रेनिंग सिंड्रोम: बिना आराम के ज्यादा व्यायाम आपके फिटनेस लेवल को कम कर सकता है और इंजरी का खतरा बढ़ा सकता है.

Image Credit: IStock

अगर आप ओवर एक्सरसाइज़ कर रहे हैं, तो यह आपकी परफॉर्मेंन्स को भी प्रभावित कर सकता है. इससे आप जल्दी थक सकते हैं.

Video Credit: Getty

ओवरट्रेनिंग किसी छोटे से व्यायाम को भी मुश्किल बना सकती है, जो आपमें तनाव को बढ़ा सकता है.

Image Credit: IStock

बहुत ज्यादा व्यायाम आपको हमेशा थकान महसूस करा सकती है. यह आपको दिन भी ऊर्जावान बनाने की बजाए उल्टा असर करेगी.

Video Credit: Getty

ओवरट्रेनिंग से मस्सल, घुटनों में दर्द की दिक्कत हो सकती है.

Image Credit: IStock

ओवरट्रेनिंग आपकी इम्यूनिटी पर भी बुरा प्रभाव डाल सकती है. एक थका हुआ शरीर कमजोर हो जाता है.

Image Credit: IStock

मेटाबॉलिज्म को भी प्रभावित कर सकती है ओवरट्रेनिंग. यह इसे धीमा कर वज़न बढ़ने का कारण बन सकती है.

Image Credit: IStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: IStock