सोराइस‍िस

Video Credit Getty

कारण, प्रकार, इलाज
और बचाव

NDTV Doctor Hindi

Psoriasis

immunity

क्या होता है सोराइसिस

यह ऑटोइम्यून रोग इम्यून सिस्टम के बिगड़ने से होता है. जब खून के टी सेल्स अपनी ही त्वचा को बाहरी मानकर नष्ट करने लगते हैं.

NDTV Doctor Hindi

Image Credit getty

सोराइसिस के लक्षण

त्वचा पर सूजन, लाल चकत्ते बन जाते हैं. इसमें शरीर, त्वचा के सेल्स का ओवर प्रोडक्शन करने लगता है. और नए सेल्स पपड़ी के रूप में जम जाते हैं.

NDTV Doctor Hindi

Video Credit Getty

Psoriasis

हाथ, पैर या सिर की त्वचा पर लाल चकत्ते, त्वचा में खुजली, जोड़ों में सूजन और जकड़न जैसे लक्षण उभरते हैं.

लक्षण

Image Credit Getty

सोराइसिस लाइलाज नहीं है, यह पूरी तरह ठीक हो सकता है. साथ ही यह संक्रामक भी नहीं, यानी यह एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता.

संक्रमण का खतरा

Image Credit Getty

यह जेनेटिक हो सकता है. तनाव, धूम्रपान, शराब, जख्म, सनबर्न और हाई ब्लड प्रेशर, लीथियम या एंटी-मलेरियल दवाएं भी कारण हो सकती हैं.

कारण

Video Credit Getty

drink

एक अध्ययन में पाया गया कि सोराइसिस से पीड़ित में आत्मसम्मान में कमी, मानसिक तनाव, चिंता और डिप्रेशन जैसी परेशानियां देखी गई हैं.

अन्य जोखिम

Video Credit Getty

stress

प्लॉक सोराइसिस : 80 से 90 फीसदी मामले इसी के होते हैं. इसमें कोहनियों, घुटनों, लोअर बैक और खोपड़ी पर 1 से 10 सेंटीमीटर के चकत्ते हो जाते हैं.

सोराइसिस के प्रकार

Image Credit Getty

डॉक्टरों के अनुसार प्लॉक सोराइसिस आमतौर पर आर्मपिट और जननांगों पर नहीं होता. 50 फीसदी मामलों में यह खोपड़ी पर उभरता है.

कहां नहीं होता प्लॉक सोराइसिस!

Image Credit Getty

यह 30 साल से कम उम्र के लोगों में देखने को मिलता है. यह धड़, सिर, बाजुओं और टांगों पर अधि‍क होता है.

गटेट सोराइसिस

Image Credit Getty

यह टॉन्सिलाइटिस, सांस से जुड़ी परेशानी और गले के वायरल संक्रमण की वजह से हो सकता है. कई दवाओं का रिएक्शन भी इसकी वजह हो सकता है.

गटेट सोराइसिस के कारण

Video Credit Getty

Psoriasis

यह वयस्कों में ज़्यादा होता है. इसमें दूर-दूर पस भरे छाले हो जाते हैं और त्वचा पर लालिमा व सूजन आ जाती है. यह आमतौर पर हाथों व पैरों में होता है.

पस्चलर सोराइसिस

Video Credit Getty

Psoriasis

एनीमिया, खुजली, बुखार, तेज पल्स, इसकी वजह हो सकते हैं. इलाज में देरी होने पर कार्डियोरेस्पिरेटरी सिस्टम फेल होने से जानलेवा स्थिति बन सकती है.

जानलेवा हो सकता है!

Image Credit Getty

यह हथेलियों और पैर के तलवों पर होता है. शुरुआत में चकत्ते लाल और बाद में भूरे हो जाते हैं. धूम्रपान करने वाले इसकी चपेट में जल्दी आते हैं.

पलमोप्लांटर पश्चुलोसिस

Video Credit Getty

smoking

इसे हिडन सोराइसिस भी कहते हैं. यह बगलों, छाती, ग्रोइन और प्रजननांगों पर होता है. इसके ज़्यादातर मरीजों में प्लॉक सोराइसिस भी हो जाती है.

इन्वर्स सोराइसिस

Video Credit Getty

Psoriasis

यह गम्भीर स्थि‍त‍ि है. यह बड़े भाग पर होती है और इसमें अक्सर बुखार रहता है और मरीज जल्दी-जल्दी बीमार होने लगता है. यह जानलेवा हो सकता है.

अर्थोडेरमिक सोराइसिस

Image Credit Getty

सोराइसिस का यह टाइप हाथ-पैरों की अंगुलियों व अंगूठे के नाखूनों में होता है. गम्भीर मामलों में नाखून उखड़ने लगते हैं.

नेल सोराइसिस

Image Credit Getty

एन्टी-बायोटिक, रीहाइड्रेशन और क्रीम्स का इस्तेमाल किया जाता है. इलाज और दवाओं का चयन आपकी स्थि‍त‍ि और डॉक्टर पर निर्भर करता है.

इलाज

Video Credit Getty

doctor

इससे बचाव का कोई ऐसा प्रमाणि‍त तरीका तो नहीं. लेकिन खान-पान और लाइफस्टाइल में बदलाव कर इसके लक्षणों को नियंत्रित किया जा सकता है.

बचाव

Video Credit Getty

yoga

NDTV Doctor Hindi

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Video Credit Getty

doctor.ndtv.com/hindi

Psoriasis