फैमिली प्लानिंग
से पहले कराएं

ये मेडिकल चैकअप

Image credit: Getty

हेल्दी बेबी की मां बनना है, तो प्रेग्नेंसी से पहले सभी ज़रूरी जांचें करवा लेना अच्छा है. जानिए, गर्भधारण से पहले कौन-कौन से मेडिकल टेस्ट कराने चाहिए.

Video credit: Getty

डेंटल चेकअप

डेंटिस्ट से मिल लें. दांत की हर तकलीफ को फिक्स करा लें, क्योंकि गर्भधारण के बाद एन्टी-बायो‍टिक्स या पेन-किलर नहीं ले पाएंगी.

Image credit: Getty

ब्लड ग्रुप

गर्भधारण से पहले अपना और साथी का ब्लड ग्रुप चेक करा लें. इसके साथ ही उसकी कम्पैटिबिलिटी भी चेक कर लेनी चाहिए.

Image credit: Getty

थायरॉयड टेस्ट

थायरॉयड ग्लैंड की जांच भी कराएं. बच्चे के मानसिक विकास के लिए यह बेहद ज़रूरी होता है. थायरॉयड की समस्या से गर्भपात की संभावना बढ़ सकती है.

Video credit: NDTV

कराएं काउंसिलिंग

आप घर, रिश्तों या काम से जुड़े किसी भी तरह के तनाव से गुज़र रही हैं, तो काउं‍सिलर से मिलें. तनाव गर्भावस्था में आपके और बच्चे के लिए अच्छा नहीं.

Video credit: Getty

थैलेसीमिया कैरियर टेस्ट

थैलेसीमिया बच्चे में ट्रांसफर हो सकता है. यह जान लें कि आप या साथी माइनर थैलेसीमिक तो नहीं. ऐसे में बच्चे के थैलेसीमिया मेजर होने का खतरा होता है.

Video credit: Getty

पीसीओडी

पॉलिसिस्टिक ओवरी डिज़ीज़ या एसटीडी गर्भधारण में रुकावट पैदा कर सकती हैं और यह गर्भ के विकास को भी प्रभाव‍ित कर सकती हैं.

Image credit: Getty

खून का आरएच फैक्टर

ब्लड ग्रुप के साथ आरएच फैक्टर की जांच भी कराएं. महिला का आरएच नेगेटिव होने पर पुरुष साथी के ब्लड ग्रुप की जांच करानी चाहिए.

Image credit: NDTV

ब्लड शुगर टेस्ट

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना ज़रूरी है, अन्यथा बच्चे में गंभीर रोगों का खतरा रहता है.

Image credit: Getty

अन्य जांच

एचआईवी, हेपेटाइटिस और अन्य रूटीन टेस्ट भी करा लें. महिला और पुरुष साथी के स्वस्थ होने पर या हर संभावना को पहले समझकर गर्भधारण करें.

Image credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Video credit: Getty

Click Here