दांतों पर सिर्फ ब्रश करना नहीं है काफी, ऐसे मिलेंगे मोतियों से दांत, बस डाइट में शामिल करनी होंगी ये चीजें
Image Credit: Pexels
डेली एक सेब डॉक्टर को आपसे दूर रखता है. सेब को नेचुरल टूथब्रश भी कहा जाता है. दरअसल सेब जैसे फल और कच्ची सब्जियां दांतों से प्लाक और टार्टर को साफ करने में मदद करती हैं.
Image Credit: Pexels
नींबू का छिलका या रस दांतों के लिए वरदान साबित हो सकता है. इससे दांतों को नेचुरल व्हाइटनेस मिलती है.
Image Credit: Pexels
दांतों को व्हाइट स्ट्रॉबेरी में भी सफेद किया जा सकता है. जी हां, मोतियों जैसे सफेद दांत पाने के लिए स्ट्रॉबेरी को सीधे दांतों पर रगड़ें या इसकी प्यूरी बनाकर दांतों पर मसाज करें.
Image Credit: Pexels
विटामिन C से भरपूर संतरे के छिलके को दांतों की सतह पर रगड़ने से ये चमकने लगते हैं.
Image Credit: Pexels
सफेद दांत पाने के लिए केले के छिलके के अंदर के हिस्से को 2 हफ्ते तक रोज 2 मिनट तक दांतों पर रगड़ें. इससे दांतों की सेंसिटिविटी रोकनी में भी मदद मिलेगी.
Image Credit: Pexels
कुछ सर्वे बताते हैं कि फ्रेश क्रैनबेरी आपके दांतों पर प्लाक की परत को जमने से रोकती है.
Image Credit: Pexels
Health Tips: सुबह खाली पेट पपीता खाने के हैं ये शानदार फायदे...
Image Credit: Pexels
Click Here