Image Credit : Getty

कारण, लक्षण, बचाव

पार्किन्सन

क्या होता है...?

यह मानसिक रोग है. शरीर में कंपकंपी, कठोरता, संतुलन और तालमेल जैसी समस्याएं होती हैं. शुरुआत में कम होता है और समय के साथ पूरे शरीर में फैल सकता है.

Video Credit : Getty

पार्किन्सन्स की बीमारी आमतौर पर तब होती है, जब किसी व्यक्ति के मस्तिष्क में तंत्रिका तंत्र संबंधी कोशिकाएं कमज़ोर पड़ने लगती हैं.

कब होता है...?

Video Credit : Getty

कई बार नर्वस सिस्टम की कोशिकाएं टूटने या नष्ट होने या ज़रूरी हॉर्मोन्स की कमी होने पर पार्किन्सन्स की दिक्कत हो सकती है.

दिमाग के लिए

Image Credit : Getty

लगातार कंपकंपी होना, कार्यक्षमता घटना, मांसपेशियों में अकड़न, बात करने में परेशानी, लिखने में दिक्कत जैसे लक्षण शामिल हैं.

लक्षण

Image Credit : Getty

पार्किन्सन्स जेनेटिक भी हो सकता है, वायरस के संपर्क में आना, दिमाग की नस दबना, सिर की चोट, प्रदूषण या केमिकल-युक्त वातावरण वगैरह.

कारण

Image Credit : Getty

यह पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता, पर स्थिति को संभाला और सुधारा जा सकता है. कुछ थेरेपीज़ की मदद से इसे नियंत्रित किया जा सकता है.

इलाज

Video Credit : Getty

कई बार डॉक्टर सर्जरी का सुझाव देते हैं. यह पूरी तरह डॉक्टर पर निर्भर करता है कि वह मरीज़ की स्थ‍िति के लिए क्या बेहतर समझते हैं - दवाएं, थेरेपी या सर्जरी.

सर्जरी...

Image Credit : Getty

पार्किन्सन्स का बड़ा कारण होता है फैमिली हिस्ट्री. अगर परिवार में किसी को पहले यह दिक्कत रही हो या हो, तो बाकी सदस्यों को स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए.

रोकथाम के तरीके

Image Credit : Getty

तनाव आपके दिमाग पर असर करता है, इसलिए तनाव से दूर रहें. यह हॉर्मोन्स असंतुलन का कारण बन सकता है, जो पार्किन्सन्स की वजह हो सकता है.

रोकथाम के तरीके

Video Credit : Getty

रोगों से बचने के लिए संतुलित आहार ज़रूरी है. पार्किन्सन्स के खतरे को कम करने के लिए हेल्दी डाइट और योग का सहारा लें.

बचाव के लिए

Image Credit : Getty

Video Credit : Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi