मोटापा : क्‍या, किसे और क्यों होता है

Image credit: Getty

क्या है ओवरवेट होना

डॉक्टर दीप गोयल, बीएलके हॉस्पिटल में डायरेक्‍टर (बैरियाट्रिक व एडवांस लेप्रोस्कोपी सर्जरी) से जानें, किस स्थिति को कहा जाता है मोटापा.

Video credit: NDTV

क्‍यों होता है

कैलोरी के इनटेक और उसके इस्तेमाल से है मोटापे का नाता. बता रहे हैं डॉ दीप गोयल, बीएलके हॉस्पिटल में डायरेक्‍टर (बैरियाट्रिक व एडवांस लेप्रोस्कोपी सर्जरी).

Video credit: NDTV

कैसे निकालें बीएमआई

बीएमआई को कैल्कुलेट करना मुश्किल नहीं है : डॉ दीप गोयल

Video credit: NDTV

मोटापे से जुड़े जोखि‍म

मोटापा कई और रोगों की वजह हो सकता है. क्या-क्या हैं खतरे, जानें एक्सपर्ट से.

Video credit: NDTV

मोटापे से कैसे बचें

मोटापे से बचने या इसे कम करने के लिए क्या करना चाहिए, बता रहे हैं डॉ दीप गोयल.

Video credit: NDTV

मोटापे और ओवरवेट में फर्क

ओवरवेट में वज़न सामान्य से थोड़ा ज्यादा होता है. जब वजन इतना बढ़ जाए कि वह सेहत को प्रभाव‍ित करने लगे, तो उसे ओबीज़ यानी मोटापा कहा जाता है.

Image credit: iStock

मोटापे का इलाज

जीवनशैली में बदलाव, जैसे संतुलित आहार, व्यायाम, वज़न घटाना, कम कार्बोहाइड्रेट और कम वसा वाला खाना लेना. कई बार सर्जरी की ज़रूरत भी हो सकती है.

Image credit: iStock

मोटापे के कारण

मोटापे के कई कारण होते हैं. यह आनुवंशिक हो सकता है. कई बार व्यायाम न करना, गलत खानपान, कम नींद, तनाव और जीवनशैली भी इसकी वजह हो सकते हैं.

Video credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Image credit: Getty

Click Here