सिज़ेरियन के बाद
नॉर्मल डिलीवरी
क्या संभव है?
Video credit: Getty
संभव है
पहली डिलीवरी सिज़ेरियन के ज़रिये कराने वाली महिलाएं दूसरी डिलीवरी नॉर्मल करा सकती हैं, लेकिन तीसरी डिलीवरी नॉर्मल नहीं हो पाती.
Image credit: Getty
ऐसे में तो नहीं...
अगर यूटेरस के पास की हड्डी दबी हो, तो दूसरी बार भी सिज़ेरियन ही करना पड़ सकता है. कई बार पहले सिज़ेरियन के बाद एरिया वीक हो जाता है.
Video credit: Getty
कब कराएं सिज़ेरियन
जब डॉक्टर मेडिकली सिज़ेरियन के लिए कहें,
बोन कॉन्टैक्ट टाइट हो, बच्चा उल्टा, टेढ़ा या मुंह सामने हो या बच्चे के हार्ट फंक्शन में कोई समस्या हो.
Video credit: Getty
ध्यान रखना होगा
सिज़ेरियन के बाद अगर आप वजाइनल डिलीवरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा
Video credit: Getty
दोनों का अंतर
ध्यान देना होगा कि आपकी दोनों प्रेग्नेंसीज़ के बीच कितना अंतर है. कम से कम 18 महीने का अंतर होना ज़रूरी माना गया है.
Image credit: iStock
बच्चे का वज़न
वजाइनल बर्थ के लिए नौवें माह में बच्चे के वज़न पर नज़र रखना ज़रूरी है. काफी हद तक बच्चे का वज़न तय करता है कि डिलीवरी कैसे होगी.
Image credit: Getty
बच्चे की स्थिति
डिलीवरी के समय बच्चे का सिर नीचे की तरफ होना चाहिए. ऐसा न होने पर स्थिति सिज़ेरियन की ओर ज़्यादा झुक जाती है.
Image credit: Getty
पिछले कारण
पहले क्यों सिज़ेरियन करना पड़ा, इसके कारणों को भी देखा जाता है. इस बात पर ध्यान रहता है कि इस बार भी वही कारण न बने हों.
Image credit: Getty
घाव कितने भरे हैं
आपके पिछले घाव कितने भर चुके हैं, इस बात का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. घाव पूरी तरह भर जाना ज़रूरी है.
Image credit: iStock
कोताही न बरतें
सामान्य डिलीवरी चाहती हैं, तो डॉक्टर से अच्छी तरह समझ लें कि आपके लिए यह कितना कारगर होगा और कितना नहीं.
Image credit: Getty
इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com
Video credit: Getty
Click Here