Image Credit: Getty
लक्षण, कारण, उपचार
यह एक सामान्य स्थिति है, जो रक्त में बिलिरूबिन में वृद्धि के कारण हो सकती है. इसमें त्वचा के पीले होने और आंखों के सफेद होने जैसे लक्षण दिखते हैं.
नवजात पीलिया क्या है?
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
कारण
बर्थ के बाद अगर लाल रक्त कोशिकाएं टूट जाएं और बिलिरूबिन खून में मिल जाए तो कमज़ोर लिवर ज़्यादा बिलिरूबिन नहीं संभाल पाता. यह पीलिया का कारण बनता है.
कब दिखेंगे लक्षण
आमतौर पर पीलिया के लक्षण जन्म के दूसरे या तीसरे दिन पता चल जाते हैं. इनके कम होने में दो से तीन सप्ताह लगते हैं.
Image Credit: Getty
इलाज की ज़रूरत
नवजात बच्चों में पीलिया होने पर इलाज की ज़रूरत कब होती है - जानें, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ से.
Video Credit: NDTV
Dr Siddharth
ज़्यादा खतरा...
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ ने बताया कि किन बच्चों में पीलिया होने का ज़्यादा खतरा रहता है.
Video Credit: NDTV
Dr Siddharth
नवजात में पीलिया हो जाने पर भी घबराने की ज़रूरत नहीं. बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ से जानें, क्या करना चाहिए.
अगर पीलिया हो जाए
Video Credit: NDTV
Dr Siddharth
बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ से जानें, कैसे होता है बच्चों में पीलिया का इलाज.
पीलिया का इलाज
Video Credit: NDTV
Dr Siddharth
बच्चे में पीलिया के लक्षण दिखने पर घबराएं नहीं, लेकिन इसे घर पर ठीक करने के बजाय डॉक्टर से सलाह लें और उस हिसाब से कदम उठाएं.
सावधानी
Image Credit: Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए
New Born Baby