Image credit: Getty
अल्ज़ाइमर रोग क्या है...?
डिमेंशिया या मनोभ्रंश में बौद्धिक क्षमता कम हो जाती है. यह याददाश्त व दूसरे अहम मानसिक कार्यों को हानि पहुंचाता है.
Image Credit: Getty
इस रोग में दिमाग की कोशिकाएं खुद-ब-खुद बनने और नष्ट होने लगती हैं. ऐसे में याददाश्त और मानसिक कार्यों में लगातार गिरावट आती है.
कैसे करता है प्रभावित...?
Video credit: Getty
अल्ज़ाइमर का इलाज
अल्ज़ाइमर का कोई इलाज नहीं है, लेकिन इससे जुड़ी सहायक सेवाएं मददगार हो सकती हैं.
Image credit: Getty
अल्ज़ाइमर रोग के स्टेज
स्टेज 1 : तीन चरण होते हैं. पहले चरण में रोगी दोस्तों, परिवार और अन्य व्यक्तियों को पहचानने में समस्या महसूस कर सकता है.
Image credit: Getty
मध्य चरण
स्टेज 2 : यह सबसे लंबा हो सकता है. यह कई सालों तक रह सकता है. इसमें रोगी शब्दों में भ्रमित या अजीब व्यवहार कर सकता है.
Image credit: Getty
स्टेज 3 : बात करने में मुश्किल, नियमित गतिविधिओं को करने की क्षमता खो सकती है. दैनिक कार्यों में भी मदद की ज़रूरत हो सकती है.
अंतिम चरण
Video credit: Getty
सटीक कारण स्पष्ट नहीं हैं. यह आनुवंशिक या जीवनशैली से जुड़े कारणों से हो सकता है. पांच फीसदी से कम मामलों में आनुवंशिक होता है.
क्यों होता है अल्ज़ाइमर...?
Video Credit: Getty
85 साल की उम्र के बाद इसका जोखिम बढ़ जाता है. पारिवारिक इतिहास, सिर पर पहले की चोट, अनिद्रा वगैरह इसके जोखिम को दर्शाते हैं.
जोखिम कारक क्या हैं...?
Image credit: Getty
इसका कोई प्रामाणिक तरीका नहीं. हां, सेहतमंद जीवनशैली, पूरी नींद, अच्छा आहार और तनाव से दूर रहने को बचाव के तरीकों में गिना जा सकता है.
अल्ज़ाइमर रोग से बचाव
Video credit: Getty
और अपडेट्स के
लिए क्लिक करें
Image credit: Getty