Image credit :Getty
अनिद्रा का मतलब है सोने में मुश्किल होना. यह एक नींद विकार है, जिसमें सोने या सोए रहने में मुश्किल होती है.
क्या है अनिद्रा
Video credit: Getty
Insomnia
कई कारण हो सकते हैं. जैसे तनाव, कब्ज़, अपच, चाय, कॉफी और शराब का अधिक सेवन, मौसम में बदलाव भी अनिद्रा का कारण हो सकता है.
Video credit: Getty
अनिद्रा के कारण
Insomnia
क्या हैं जोखिम
उच्च रक्तचाप, कंजेस्टिव हार्ट फेल्योर, डायबिटीज़ या दूसरी बीमारियों से भी अनिद्रा हो सकती है. कम नींद कई बीमारियों के जोखिम को बढ़ाती है.
Image credit: Getty
कैसे करें दूर
जीवन शैली में बदलाव आपको अनिद्रा से लड़ने और बेहतर नींद सुनिश्चित करने में मदद कर सकते हैं.
Image credit: Getty
खाने से जुड़ी बातें...
अनिद्रा से निपटने के लिए आहार में बदलाव करें. दोपहर बाद कैफीनयुक्त पेय पदार्थ लें. शराब का सेवन कम करें और सोने से दो घंटे पहले अल्कोहल न लें.
Image credit: Getty
गैजेट्स से रहें दूर
इस बात का ध्यान रखें कि नियमित व्यायाम, सोने का निश्चित समय और सोने से पहले गैजेट्स का कम उपयोग बढ़िया उपाय हैं.
Video credit: Getty
Insomnia
अनिद्रा दूर करने के उपाय
टहलने, जॉगिंग करने या तैराकी करने जैसे नियमित एरोबिक व्यायाम में हिस्सा लें. इसके बाद आपको गहरी नींद आ सकती है और रात के दौरान नींद टूटती भी नहीं है.
Image credit: Getty
हिसाब न रखें
जितनी देर आप सो नहीं पाते हैं, उन मिनटों का हिसाब रखने से दोबारा सोने में परेशानी हो सकती है. नींद उचट जाए, तो घड़ी को अपनी निगाह से दूर कर दें.
Image credit: Getty
मन को शांत रखें
दिमाग को शांत करने और मांसपेशियों को आराम देने के लिए ध्यान करना, गहरी सांस लेना या मांसपेशियां को आराम देने से लाभ हो सकता है.
Video credit: Getty
yoga
Video credit :Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए
sleep