Hypothyroidis कारण, लक्षण,
बचाव

Image credit :Getty

क्या है हाइपोथाइरॉयडिज़्म

Video credit :Getty

हाइपोथाइरॉयडिज़्म ऐसी स्थ‍िति है, जिसमें थाइरॉयड ग्रंथि पर्याप्त मात्रा में थाइरॉयड हार्मोन नहीं बनाती है.

जोखिम

Video credit :Getty

हाइपोथाइरॉयडिज़्म होने पर थाइरॉयड हार्मोन की कमी हो सकती है, जो दिल की रफ्तार, शरीर के तापमान और पाचन से जुड़ी समस्याएं पैदा कर सकती है.

हाइपोथाइरॉयडिज़्म के लक्षण

Video credit :Getty

हाइपोथाइरॉयडिज़्म के लक्षणों में बिना कुछ किए थकान, सर्दी ज़्यादा लगना, कब्ज़, ड्राई स्किन और तेज़ी से वज़न बढ़ना शामिल हैं.

अन्य जोखिम

Video credit :Getty

इससे ऑटोइम्यून डिसऑर्डर, यानी प्रतिरक्षा विकार, पिट्यूटरी रोग और आयोडीन की कमी जैसे विकारों का सामना करना पड़ सकता है.

स्टेज

Video credit :Getty

हाइपोथाइरॉयडिज़्म के 4 स्टेज होते हैं - सब-क्लिनिकल हाइपोथाइरॉयडिज़्म, माइल्ड हाइपोथाइरॉयडिज़्म, मॉडरेट हाइपोथाइरॉयडिज़्म और मैक्सिडेमा कोमा.

हाइपोथाइरॉयडिज़्म के लक्षण

Video credit :Getty

थकान, ठंड ज़्यादा लगना, रूखी त्वचा, वज़न बढ़ना, चेहरे पर सूजन, आवाज भारी होना, मांसपेशियों में कमज़ोरी या दर्द रहना, कोलेस्ट्रॉल बढ़ना, जोड़ों का दर्द वगैरह.

इलाज

Image credit :Getty

डॉक्टर ज़रूरत के हिसाब से दवाएं बता सकते हैं. हार्मोन रिप्लेसमेंट की ज़रूरत पड़ सकती है. यह पूरी तरफ मरीज की स्थ‍िति और डॉक्टर पर निर्भर है.

रोकथाम

Image credit :Getty

जीवनशैली में सुधार कर हाइपोथाइरॉयडिज़्म की रोकथाम की जा सकती है. जैसे - धूम्रपान न करें, व्यायाम करें, स्वस्थ वज़न, आयोडीन सीमित लें और तनाव न लें.

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Image credit :Getty

doctor.ndtv.com/hindi