मिर्गी

Image Credit: Getty

रोगियों की देखभाल
कैसे करें

मिर्गी एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जो दौरे का कारण बन सकती है. गंभीरता एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकती है.

Video Credit: Getty

मिर्गी का दौरा पड़ना रोगी और देखभाल करने वाले दोनों के लिए डरावना और भ्रामक हो सकता है. ऐसे में इन बातों का रखें ध्यान.

Video Credit: Getty

अलार्म

समय पर दवा लेने, खाने, अच्छी नींद लेने और डॉक्टर से मिलने के सही समय को मिस करने से बचने के लिए अलार्म सेट करें.

Image Credit: Getty

सहायता समूह बनाएं या इससे जुड़ें. समान अनुभव वाले लोगों से मिलकर सलाह और मदद लें.

Image Credit: Getty

रोज़ ध्यान या मेडिटेशन करें. ऐसा करने से रोगी और देखभाल करने वाले दोनों की चिंता और तनाव कम हो सकता है.

Image Credit: Getty

थकान और चिंता से रोगी को दूर रखें. कोशिश करें कि रोगी ज्यादा मानसिक दबाव या तनाव न लें.

Video Credit: Getty

डेली जर्नलिंग का अभ्यास करें. रोगी की गतिविधि, दवा का सेवन, पोषण वगैरह का एक चार्ट तैयार करें.

Image Credit: Getty

रोगी की हॉबी बनाने में मदद करें. संगीत सीखने, नृत्य, बागवानी, पेंटिंग आदि जैसे शौक रखने के लिए प्रोत्साहित करें.

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: Getty