क्यों आते हैं खर्राटे

Image Credit: Getty

कैसे रोकें

जब हवा का बहाव गले की त्वचा में स्थित ऊतकों में कंपन पैदा करता है, तो खर्राटे की आवाज़ पैदा होती है.

क्यों आते हैं खर्राटे

Video Credit: Getty

Image Credit: Getty

पोज़ीशन बदलें

पीठ के बल सोने से तालू व जीभ गले के ऊपरी भाग पर होते हैं, जिससे खर्राटे की आशंका बढ़ती है, तो करवट लेकर सोने से शायद आपको फायदा हो...

वज़न घटाएं

कई बार यह समस्या ज़्यादा वज़न के चलते भी हो सकती है. तो अगर वज़न ज़्यादा है, तो खर्राटों से छुटकारा पाने के लिए वज़न घटाएं.

Video Credit: Getty

सोने से पहले न करें...

अल्कोहल मांसपेशियों को रिलैक्स करता है. सोने से पहले ज़्यादा अल्कोहल लेने से मांसपेशियां फैल जाती हैं और खर्राटे की समस्या हो सकती है. ऐसा करने से बचें.

Video Credit: Getty

कैसा हो तकिया...

गंदा तकिया, उस पर रूसी, बाल या सूक्ष्म जीव, कई बार सांस के ज़रिये अंदर जाकर एलर्जी कर सकते हैं, जो खर्राटे का कारण बन सकती है.

Video Credit: Getty

शरीर में पानी की कमी से नाक की नमी सूख सकती है, जिससे सांस लेना कठिन हो सकता है और खर्राटे की संभावना बढ़ जाती है.

खूब पानी पीएं

Video Credit: Getty

अपनी डाइट में सेहतमंद बदलाव करें. नियमित योग और एक्सरसाइज़ कर शरीर को एक्ट‍िव और मन को तनावमुक्त रखें.

यूं बचें

Video Credit: Getty

कई बार नाक की हड्डी में समस्या हो या मांस बढ़ा हो, तो डॉक्टर से समय रहते मिलें.

सलाह की ज़रूरत...

Video Credit: Getty

साइनस भी खर्राटे की वजह हो सकती है. साइनस के मरीज़ों को सावधानियां बरतने और डॉक्टर से सलाह लेने की ज़रूरत होती है.

साइनस है तो...

Image Credit: Getty

कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह ज़रूर लें. बिना सलाह या सुझाव के नुस्खा न अपनाएं.

नोट

Image Credit: Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Video Credit: Getty
क्‍लिक करें