Video Credit : Getty
Uric Acid
क्या होता है यूरिक एसिड
यूरिक एसिड प्यूरीन के छोटे-छोटे टुकड़ों के टूटने से बनता है. यह सेल्स और आहार से भी बनता है.
Video Credit : Getty
uric acid
हाई यूरिक एसिड क्या है
जब शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा एक निश्चित लेवल से बढ़ जाती है, तो उसे हाई यूरिक एसिड कहते हैं. यह उठने-बैठने में कठिनाई की वजह बन सकता है.
Image Credit : Getty
क्यों बढ़ जाता है...?
गलत खानपान के चलते या जब किडनी यूरिक एसिड फिल्टर नहीं कर पाती, तो यूरिक एसिड का लेवल बढ़ जाता है. उपवास करने से भी यह बढ़ सकता है.
Video Credit : Getty
Uric Acid
कौन-सी चीज़ें बढ़ाती हैं!
रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा, मशरूम, गोभी, टमाटर, मटर, पनीर, भिंडी, अरबी और चावल खाने से भी यूरिक एसिड बढ़ता है.
Image Credit : Getty
ये अंग होते हैं प्रभावित
बढ़ा हुआ यूरिक एसिड शरीर के जोड़ों, हाथ, पैर, घुटने, टखने, कमर को प्रभावित करता है. यह मांसपेशियों में सूजन ला सकता है.
Video Credit : Getty
body
लक्षण
जोड़ों में दर्द व सूजन, हाथ-पैरों में चुभन और असहनीय दर्द, मांसपेशियों में सूजन, हर समय थकान, टखने, कमर, गर्दन, घुटने में दर्द या गांठ.
Image Credit : Getty
कारण
खराब खान-पान और लाइफस्टाइल, कम नींद, तनाव, डायबिटीज़, बहुत ज़्यादा प्रोटीन का सेवन, उपवास करना, ब्लड प्रेशर, दर्दनाशक और कैंसर रोधी दवाएं.
Image Credit : Getty
जांच कैसे करें?
सीरम यूरिक एसिड टेस्ट ब्लड में यूरिक एसिड की मात्रा को नापने के लिए कराया जाता है.
Image Credit : Getty
बचाव के उपाय
ऐसे फूड्स और ड्रिंक को डाइट में शामिल करें, जो यूरिक एसिड को कम करें. फिज़िकली फिट रहें, आहार में ज़्यादा अंतराल न रखें.
Image Credit : Getty
क्या खाना चाहिए?
खूब पानी पीएं, लहसुन, अदरक, अजवाइन, अखरोट, विटामिन डी से भरपूर चीज़ें, फाइबर का सेवन करें. फल और सब्ज़ियां खाएं.
Image Credit : Getty
यूरिक एसिड का इलाज
यूरिक एसिड को कम करने के लिए डॉक्टर कुछ दवाएं देते हैं. यह पूरी तरह डॉक्टर और आपकी स्थिति पर निर्भर करता है कि वह कैसे उपचार को चुनते हैं.
Image Credit : Getty
नोट
आहार में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले या ऑस्टियोपोरोसिस के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से सलाह लें.
Image Credit : Getty
Video Credit : Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए
health