सिजेरियन से कैसे बचें?
करें ये 5 काम

Video credit: Getty

नॉर्मल डिलीवरी के टिप्स

अपनाएं ये टिप्स

प्रेग्नेंसी से जुड़ी किताबें और वीडियो देखें. डॉक्टर से बात करें सवाल पूछें. शरीर में होने वाले बदलावों की सही जानकारी लें. इससे डिलीवरी में बहुत मदद मिलेगी.

Image credit: Getty

ज़रूरी है अच्छी डाइट

मजबूत शरीर अच्छी डाइट से ही मिल सकता है. ओवरईटिंग न करें. वज़न का बढ़ना नॉर्मल डिलीवरी में परेशानी बन सकता है.

Video credit: Getty

वज़न पर रखें नज़र

अपने डॉक्टर से बात करते रहें और वज़न पर नज़र रखें. गर्भावस्था में आपका और बच्चे दोनों का वज़न तय करता है कि डिलीवरी नॉर्मल होगी या सिज़ेरियन.

Video credit: Getty

पानी भी है ज़रूरी

गर्भावस्था में शरीर का तापमान बढ़ जाता है, पसीना बहुत आता है. पानी खूब पीएं. यह हर अंग को ऑक्सीजन देगा. इससे लेबर में दर्द को सहने की ताकत मिलेगी.

Video credit: Getty

एक्सरसाइज़ करें

डॉक्टर से एक्सरसाइज़ पता कर लें. 8वें महीने के बाद तो कुछ हेवी एक्सरसाइज़ बताई जाती हैं, जो नॉर्मल डिलीवरी में मददगार होती हैं.

Video credit: Getty

स्मोकिंग और अल्कोहल

धूम्रपान और शराब सामान्य लोगों के लिए भी हानिकारक हैं. प्रेगनेंसी में इनसे दूरी बना कर रखें. यह सिजेरियन की वजह बन सकते हैं.

Image credit: Getty

तनाव न लें

यह भी ध्यान रखें कि तनाव न लें. यह आपकी और बच्चे, दोनों की सेहत को प्रभाव‍ित कर सकता है.

Video credit: Getty

योग का सहारा लें

नॉर्मल डिलीवरी में कुछ योगासन मदद कर सकते हैं. इनमें आकाशमुद्रा, पृथ्वीमुद्रा, सूर्यमुद्रा, वरुणमुद्रा आपकी मदद कर सकती हैं.

Video credit: Getty

नोट:

गर्भावस्था के दौरान किसी भी योगासन, व्यायाम या लाइफस्टाइल में किसी भी तरह के बदलाव से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर लें.

Image credit: iStock

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Video credit: Getty

Click Here