सावन में यूं करें
त्वचा की देखभाल
Image credit: Getty
चावल का फेसपैक
चावल के पाउडर में गुलाबजल मिलाएं और इसे रोज़ाना झाइयों पर लगाएं. इसे त्वचा पर कोमलता से गोल-गोल रगड़ें. पांच मिनट तक छोड़ें, फिर धो लें.
Video credit: Getty
अगर स्किन है ड्राई
एक चम्मच ग्लिसरिन में 100 मिलीलिटर गुलाबजल मिलाएं. इसे नियमित रूप से रूखी त्वचा पर लगाएं.
Video credit: Getty
त्वचा को नमी दें
आधा चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और इसे रोज़ाना चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद इसे पानी से धो लें.
Image credit: Getty
चंदन का पेस्ट
मुंहांसों को खत्म करने के लिए चंदन का पेस्ट लगाएं.
Video credit: Getty
दालचीनी और मेथी पैक
दालचीनी पाउडर और मेथी पाउडर में नींबू रस मिलाकर कुछ बूंद शहद डालें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. एक या दो घंटे के लिए मुंहांसों पर लगाएं.
Video credit: Getty
नीम के पत्ते...
मुठ्ठीभर नीम के पत्ते चार कप पानी में एक घंटे के लिए धीमी आंच पर उबालें और रातभर के लिए छोड़ दें. अगली सुबह इसी पानी से चेहरा धोएं.
Video credit: Getty
खूब पानी पीएं
रोज़ाना 6 से 8 गिलास पानी पीएं. सुबह उठते ही गुनगुने पानी में नींबू का रस मिलाकर पीना काफी फायदेमंद माना जाता रहा है.
Image credit: Getty
संतुलित आहार लें
दिनभर संतुलित आहार के अलावा ताज़ा फल, कच्चा सलाद, अंकुरित दालें, साबुत दालें और दही खाना स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहता है.
Image credit: Getty
ध्यान रखें
अगर मुंहांसे बहुत ज़्यादा हो गए हैं, तो तकिये के कवर और तौलिये को साबुन मिले गुनगुने पानी में दो चम्मच एन्टीसेप्टिक मिलाकर धोएं.
Image credit: iStock
ये न करें
झाइयों को नाखूनों से नोचने से बचें. बिना हाथ धोए चेहरे को छूने से बचें. झाइयों और मुंहांसों को हाथों से उखाड़ने से बचें.
Video credit: Getty
ध्यान रखें
अगर आपकी त्वचा तैलीय है या इस पर फुंसी आदि हैं, तो तैलीय क्रीम और माइश्चराइज़र कभी न लगाएं.
Video credit: Getty
इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com
Video credit: Getty
Click Here