Image Credit: Getty

 कमर दर्द!
  राहत पाने के 
         टिप्स और नुस्खे      

अरे भई! उठ भी जाओ...

लगातार एक ही जगह पर न बैठे रहें. ऑफिस में घंटों एक ही पोजिशन में बैठकर काम करने से कमर पर दबाव पड़ सकता है.

Video Credit: Getty

बदलना तो पड़ेगा...

अरे अरे! हम नेचर नहीं जीवनशैली बदलने की बात कर रहे हैं. सोने और जागने का समय ठीक करने से भी दर्द में आराम मिल सकता है.

Image Credit: Getty

योग, करेगा सहयोग 

योगासन के नियमित अभ्यास से भी कमर और सर्वाइकल के दर्द को कम किया जा सकता है.

Image Credit: Getty

वज़न कम करके आप कमर दर्द में राहत पा सकते हैं. यह तभी है, जब आप ओबेसिटी से परेशान हों या आपका वज़न बहुत ज्यादा हो.

वज़न कम करें

Video Credit: Getty

एक चम्मच मेथी पाउडर, एक चम्मच शहद को एक गिलास गर्म दूध में मिलाएं और पी लें. घंटे भर में राहत महसूस करेंगे.

नुस्खा नंबर वन

Image Credit: Getty

Image Credit: Getty

नुस्खा नंबर टू

हल्दी वाला दूध दर्द में आराम दिला सकता है. एक गिलास दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं. इसे रात में पीकर सो जाएं. आराम मिलेगा.

गरम पानी में थोड़ा नमक डालें. इस पानी में तौलिया भिगोकर निचोड़ लें. इससे कमर की सिकाई करें. राहत मिलेगी.

नुस्खा नंबर थ्री

Image Credit: Getty

दर्द की वजह चोट या व्यायाम न होने पर भी लगातार कमर में दर्द हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

नोट करें

Video Credit: Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

Image Credit: Getty
क्‍लिक करें