Image Credit: Getty
लक्षण, कारण, उपचार
फैटी लिवर वह स्थिति है, जब लिवर पर फैट जमा हो जाता है. इसका सेहत पर बुरा असर पड़ता है. अधिक मात्रा में फैट जमा होने पर लिवर खराब भी हो सकता है.
क्या है फैटी लिवर...?
Video Credit: Getty
human liver
Image Credit: Getty
फैटी लिवर के प्रकार
अल्कोहलिक फैटी लिवर : यह शराब पीने की शुरुआती स्थिति में पैदा होता है. नियमित शराब का सेवन करने पर यह लिवर के खराब होने का कारण बन सकता है.
drinking
नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर
नॉन-अल्कोहलिक फैटी लिवर कई बार मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसे कारणों के चलते हो सकता है. इस स्थिति में लिवर में सूजन आ सकती है.
Image Credit: Getty
diebetes
फैटी लिवर स्टेज
स्टीटोसिस : यह शुरुआती चरण है, जिसमें लिवर के आसपास फैट जमा हो जाता है. इसे फैटी लिवर के नाम से जाना जाता है.
Video Credit: Getty
स्टीटोहैपेटाइटिस
यह फैटी लीवर का गंभीर चरण है, जिसमें लिवर के आसपास सूजन हो जाती है. इसे नॉन-अल्कोहलिक स्टीटोहैपेटाइटिस के नाम से जाना जाता है.
Video Credit: Getty
liver
सूजन के चलते लिवर और आसपास की नसों में टिशू निर्माण बढ़ जाता है, लेकिन लिवर नॉर्मली काम करता रहता है. इस स्थिति को फाइब्रोसिस कहा जाता है.
फाइब्रोसिस
Video Credit: Getty
blood cells
यह सबसे घातक स्टेज है, जिसमें लिवर सिकुड़ जाता है और खराब हो जाता है. इस अवस्था के बाद लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचता है.
सिरोसिस
Video Credit: Getty
human liver video
नोट : यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. खुद डॉक्टर न बनें.
सलाह की ज़रूरत...
Video Credit: Getty
doctor video
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द, वज़न में कमी होना, त्वचा और आंखों का पीला होना, पेट पर सूजन का होना, हथेलियों का लाल पड़ना जैसे लक्षण दिख सकते हैं.
फैटी लिवर के लक्षण
Image Credit: Getty
ज़्यादा वज़न, मधुमेह, हाई ब्लड शुगर लेवल, खून में फैट की मात्रा बढ़ना, उच्च रक्तचाप वाले लोगों में इसकी आशंका अधिक रहती है.
फैटी लिवर के कारण
Image Credit: Getty
हेल्दी डाइट, नियमित व्यायाम, ध्रूमपान न करना, शराब कम पीना, सामान्य वज़न रखकर, और मधुमेह को नियंत्रित कर आप फैटी लिवर के खतरे को कम कर सकते हैं.
बचाव के उपाय
Image Credit: Getty
फैटी लिवर होने पर अदरक, ग्रीन टी, कॉफी, ब्रोकली वगैरह का सेवन करें. शराब, चीनी, फ्राइड फूड, ज़्यादा नमक, लाल मांस वगैरह से परहेज़ करें.
क्या खाएं, क्या नहीं
Image Credit: Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए
consulting doctor