Eyesight Tips
NDTV doctor

Eyesight Tips: हो गई है आंखों की रोशनी कम, तो अभी डाइट में शामिल करें यह हेल्दी फूड्स

Image Credit: Pexels

Eyesight Tips

दूध और दूध से बनी चीजें
दूध और दूध से बनी चीजों को आंखों की सेहत बेहतर करने के लिए खाया जा सकता है. इसमें जिंक और विटामिन ए पाया जाता है. जो देखने की शक्ति को बढ़ाता है. 

Image Credit: Pexels

Eyesight Tips

पालक 
पालक में विटामिन ई, ए, बी, जिंक और आयरन पाया जाता है. पालक आंखों को हुए डैमेज को कम करता है और आंखों की रोशनी तेज करने में फायदेमंद साबित होता है.

Image Credit: Pexels

Eyesight Tips

अंडे
अंडों को सुपरफूड कहा जाता है. रोजाना अंडों का सेवन किया जाए तो आंखों की सेहत बेहतर रहने में मदद मिलती है. आप अंडों को जैसे चाहे वैसे खा सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

बादाम
बादाम में विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड पाए जाते हैं. अगर आप अपनी आंखों को हेल्दी रखना चाहते हैं तो रोजाना सुबह 5 भीगे बादाम कोmil अपनी डाइट में शामिल करें.

Image Credit: Pexels

गाजर
गाजर आंखों के लिए फायदेमंद साबित होता है. गाजर में बीटा-कैरोटीन होता है जो विटामिन ए बनाने में मददगार है. विटामिन ए आंखों की रोशनी तेज करने में असरदार साबित होता है. 

Image Credit: Pexels

संतरें
संतरे में विटामिन सी पाया जाता है. संतरा आंखों के आस-पास मौजूद नसों की सेहत सुधारने में मदद करता है. इसके अलावा इसे खाने से मोतियाबिंद से बचाव किया जा सकता है. 

Image Credit: Pexels

NDTV doctor

रोजाना सुबह उठकर करें ये 6 काम, महीनेभर में बेली फैट से मिल जाएगा छुटकारा

Image Credit: Pexels

Click Here