डेंगू बुखार एडीज़ मच्छर के काटने से होता है. बुखार के दौरान प्लेटलेट्स कम होना इसका मुख्य लक्षण है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलता.
Video credit: Getty
mosquito bite
डेंगू के लक्षण
त्वचा पर चकत्ते, तेज़ सिरदर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज़ बुखार, मसूड़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी और डायरिया वगैरह इसके लक्षणों में शामिल हैं.
Image credit: Getty
डेंगू से बचाव के उपाय
एडीज़ मच्छर दिन के समय काटता है, इसलिए दिन में भी मच्छरों से बचाने वाली क्रीम लगाकर रखें.
Image credit: Getty
बचाव के उपाय
मच्छरों वाली जगहों पर शरीर को ढककर रखें. घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें. अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि में पानी न भरने दें.
Video credit:Getty
dengue privention
बचाव के उपाय
कूलर या पानी वाली जगहों पर केरोसिन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़ककर रखें. पानी की टंकियों को सही तरीके से ढककर रखें.
Video credit: Getty
water store
कुछ घरेलू उपाय
डेंगू से लड़ने के लिए घरेलू उपाय के तौर पर अदरक की चाय और ग्रीन टी काफी लाभदायक होती हैं.
Image credit: iStock
राहत पाने के लिए
गिलोय की बेल का जूस बुखार से लड़ने में मदद करता है. वहीं, तुलसी के पत्तों का पानी या चाय इम्युनिटी बढ़ाते हैं.
Image credit: iStock
राहत पाने के लिए
नारियल का पानी शरीर को हाइड्रेट करता है. विटामिन सी वाले फल खाएं, इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है.
Image credit: Getty
हल्दी वाला दूध
हल्दी मेटाबॉलिज़्म बढ़ाती है. इसलिए इसे दूध में डालकर पिएं.
Image credit: Getty
नोट
डेंगू वायरस से लोगों को बचाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए डॉक्टर की बातों को नज़रअंदाज़ न करें और खाने-पीने का पूरा ध्यान रखें.
Image credit: Getty
इस तरह की अधिक कहानियों के लिए देखें: doctor.ndtv.com