Honey

दालचीनी और शहद के फायदे

Lifestyle logo

Image credit :Getty

NDTV Doctor Hindi

इम्यून सिस्टम के लिए...

Lifestyle

Video credit :Getty

दालचीनी और शहद भारतीय घरों में मिलने वाले आम आहार हैं, जो सेहत से जुड़े फायदों से भरे हैं. इनके पेस्ट के नियमित सेवन से इम्यून सिस्टम बूस्ट होता है.

NDTV Doctor Hindi

immun

cinnamon

दालचीनी के फायदे

Lifestyle

Image credit :Getty

दालचीनी पाचनतंत्र, त्वचा रोग, दांत, सिरदर्द, मासिक धर्म से जुड़ी समस्याओं में मददगार है. दालचीनी हीमोग्लोबिन लेवल को बेहतर करने में भी मददगार है.

NDTV Doctor Hindi

शहद के फायदे

Lifestyle

Image credit :Getty

शहद में एन्टीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं. यह इम्युनिटी पॉवर को मज़बूत करने में मददगार है.

आर्थराइटिस का दर्द

Lifestyle

Image credit :Getty

आधा चम्मच दालचीनी पाउडर और उतनी ही मात्रा में शहद मिलाकर लेने से आर्थराइटिस के दर्द में आराम मिलता है. इस मिश्रण को हल्के गर्म पानी के साथ लें.

कोलेस्ट्रॉल के लिए

Lifestyle

Video Credit: Getty

तीन चम्मच दालचीनी पाउडर में दो चम्मच शहद मिलाकर गर्म पानी के साथ लें. इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम‍ किया जा सकता है.

heart

पीसीओडी में राहत

Lifestyle

Image credit :Getty

दालचीनी पाउडर के नियमित सेवन से पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिन्ड्रोम में राहत मिलती है.

ब्लैडर इन्फेक्शन के घरेलू उपाय

Lifestyle

Image credit :Getty

रोज़ाना आप दो चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच शहद मिलाकर गर्म पानी के साथ पीएं. इस बीच खट्टे फलों का जूस, शराब और कॉफी अवॉइड करें.

वज़न कम करें

Lifestyle

Image credit :Getty

दिन में तीन बार गर्म पानी के साथ शहद और दालचीनी के सेवन से वज़न कम करने में मदद मिलती है.

स्किन इन्फेक्शन

Lifestyle

Image credit :Getty

शहद और दालचीनी स्किन के लिए भी अच्छे हैं. यह कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं. इसके गाढ़े पेस्ट को दाद-खाज पर भी लगा सकते हैं.

नोट

Image credit :Getty

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Image credit :Getty

doctor.ndtv.com/hindi