कैंसर से जुड़े
मिथ और सच

7 वजहें...

Video credit: Getty

कैंसर का इलाज हो सकता है, लेकिन गलत जानकारी के कारण लोग इसे नजरअंदाज़ कर देते हैं. कैंसर से जुड़े मिथ और उनकी सच्चाई.

Video credit: Getty

कैंसर आनुवंशिक है?

5 प्रतिशत कैंसर आनुवंशिक हो सकता है. यह जीन्स पर निर्भर करता है: डॉ. हरित चतुर्वेदी, अध्यक्ष, कैंसर विज्ञान के मैक्स संस्थान, दिल्‍ली

Video credit: NDTV

इलाज से जरूरी पॉज़िटिवि‍टी?

पॉज़िटिव रहना ज़रूरी है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि यह इलाज से ज़्यादा असरदार होता है.

Video credit: Getty

बायोप्सी से कैंसर फैलता है?

बिना बायोप्सी के कैंसर का इलाज मुश्किल है. यह मिथ है: डॉ. हरित चतुर्वेदी, अध्यक्ष, कैंसर विज्ञान के मैक्स संस्थान, दिल्‍ली

Video credit: NDTV

कैंसर दोबारा होता ही है

इलाज के बाद कैंसर दोबारा होता ही है, ऐसा नहीं है, लेकिन होने की आशंका रहती है. कई तरह के कैंसर में स्टेज 2 का इलाज भी मुमकिन है.

Image credit: Getty

तुरंत सर्जरी

कैंसर की सर्जरी के लिए प्रॉपर प्लानिंग, रोग का अंदाज़ा लगाना ज़रूरी है. कैंसर स्टेज का पता लगाकर प्लानिंग ज़रूरी है. जल्दबाज़ी ठीक नहीं होती.

Video credit: Getty

जूठा खाने से फैलता है!

ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि कैंसर जूठा खाने या किसी और चीज़ से फैलता है. कैंसर के एक से दूसरे में फैलने की प्रवृति होती ही नहीं है.

Image credit: Getty

इलाज दर्दनाक होता है?

दर्द होना इलाज का फेल्योर दर्शाता है. कैंसर के इलाज में दर्द नहीं होना चाहिए. हां, एडवांस कैंसर केस में दर्द होता है, लेकिन इसके लिए स्पेशलिस्ट होते हैं.

Video credit: NDTV

कैंसर जीवन का अंत है?

इंडिया में 40 प्रतिशत कैंसर का इलाज संभव है. कई देशों में कैंसर का इलाज 70 प्रतिशत तक संभव है, इसलिए कैंसर जीवन का अंत नहीं है.

Video credit: Getty

इस तरह की अधिक
कहानियों के लिए देखें:
doctor.ndtv.com

Video credit: Getty

Click Here