Image Credit : Getty

कैल्शियम डिपॉज़िट

क्या है...?

क्या होता है...?

कैल्शियम डिपॉज़िट उस स्थिति को कहा जाता है, जब शरीर के टिशू में कैल्शियम इकट्ठा हो जाता है.

Video Credit : Getty

इकट्ठा हुआ कैल्शि‍यम रक्त के ज़रिये ट्रांसफर होता है. वह जहां रुकता या जमता है, वहां सिस्ट बनकर शरीर की सामान्य क्रियाओं में बाधा बनता है.

यूं पहुंचाता है नुकसान

Video Credit : iStock

इससे ब्लड सर्कुलेशन में दिक्कत होने लगती है. यह नर्वस सिस्टम को हिट कर सकता है और शरीर के क्रियाकलाप में बाधा डाल सकता है.

क्या हैं साइट इफेक्ट...?

Image Credit : iStock

कैल्शि‍यम की ज़्यादा मात्रा फॉस्फेट के साथ मिलकर ऐसा केमिकल बनाती है, जो हड्ड‍ियों को अत्यधि‍क कठोर बनाकर भुरभुरा कर देता है, जो आसानी से टूट सकती हैं.

हड्ड‍ियों पर प्रभाव

Image Credit : iStock

कैल्शि‍यम की अधि‍कता से कैल्सेमिया रोग का खतरा बढ़ता है, जिसमें पैराथाइरॉइड नाम की ग्रंथि‍ प्रभावित होती है और उसके क्रियान्वयन में समस्या हो सकती है.

क्या हो सकते हैं नुकसान...?

Video Credit : Getty

आवश्यकता से अधि‍क कैल्शि‍यम किडनी में स्टोन पैदा कर सकता है. इतना ही नहीं, यह ब्रेन डैमेज के लिए ज़िम्मेदार भी हो सकता है.

किडनी स्टोन का खतरा

Image Credit : iStock

अपनी जीवनशैली में बदलाव कर आप इससे बच सकते हैं. सक्रिय जीवनशैली, प्यूरिन वाली सब्ज़ियों, जैसे - पालक और टमाटर, का सेवन कम करें.

कैसे करें बचाव...?

Video Credit : iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के ल‍िए है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के विशेषज्ञ से परामर्श करें.

नोट

Image Credit : iStock

Video Credit : Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi