ब्रेस्ट कैंसर

Image Credit: Getty

क्या और कैसे होता है 
शुरुआती लक्षण व इलाज

कैंसर के सभी प्रकारों में सबसे आम है स्तन कैंसर. भारत में इससे पीड़ित महिलाओं की संख्या में तेज़ी से इजाफा हो रहा है.

Image credit: iStock

कैसे होता है स्तन कैंसर

ज़्यादातर मामलों में यह डक्ट में छोटे कैल्सिफिकेशन (जमाव), या स्तन टिश्यू में छोटी गांठ के रूप में बनता है. प्रसार अन्य अंगों तक हो सकता है.

Video credit: Getty

स्तन कैंसर के आम लक्षण

स्तन में या बांह के नीचे गांठ, स्तन के आकार, आकृति, ऊंचाई में बदलाव, स्तन या निपल का लाल होना, स्तन से द्रव का निकलना.

Image Credit: iStock

...लक्षण

इसके अलावा स्तन के टिश्यू या त्वचा का सख्त बने रहना, स्तन या निपल की त्वचा पर कुछ अलग अनुभव होना, स्तन में किसी भी तरह का बदलाव.

Image credit: Getty

कारण और रिस्क फैक्टर

स्तन कैंसर का असल कारण पता नहीं चल सका है. कुछ स्थितियां हैं, जिनमें इसकी आशंका होती है, जैसे - पारिवारिक इतिहास, हार्मोन, मोटापा वगैरह. 

Image credit: Getty

स्तन कैंसर में कितने स्टेज होते हैं

स्तन कैंसर स्टेज 0 से शुरू होता है, और अलग-अलग स्टेज बीमारी की गंभीरता को दर्शाते हैं.

Video Credit: Getty

दूध बनाने वाले टिश्यू या डक्ट में बना कैंसर वहीं तक सीमित हो और शरीर के किसी अन्य हिस्से, यहां तक कि स्तन के बाकी हिस्सों तक भी नहीं पहुंचा हो.

स्तन कैंसर स्टेज 0

Image Credit: Getty

टिश्यू का विस्तार होना, आसपास के स्वस्थ टिश्यू को प्रभावित करना. स्तन के फैटी टिश्यू तक फैल सकता है और कुछ टिश्यू नज़दीकी लिम्फनोड में पहुंच सकते हैं.

स्तन कैंसर स्टेज 1

Video credit: Getty

इस स्टेज का कैंसर उल्लेखनीय रूप से बढ़ता है या अन्य हिस्सों तक फैलता है. हो सकता है, यह बढ़कर अन्य हिस्सों तक फैल चुका हो.

स्तन कैंसर स्टेज 2

Image credit: Getty

कैंसर हड्डियों या अन्य अंगों तक फैल चुका हो सकता है, साथ ही बांहों के नीचे 9 से 10 लिम्फनोड में और कॉलर बोन में इसका छोटा हिस्सा फैल चुका होता है.

स्तन कैंसर स्टेज 3

Image credit: iStock

इस स्‍टेज में कैंसर लिवर, फेफड़ों, हड्डी और यहां तक कि दिमाग में भी फैला हो सकता है.

स्तन कैंसर स्टेज 4

Video credit: Getty

कैंसर में इलाज बीमारी के स्टेज से तय होता है. इलाज में कीमोथेरेपी, रेडिएशन और सर्जरी होती है. 

ब्रेस्ट कैंसर का इलाज

Image credit: iStock

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Image Credit: Getty

Click Here