Image Credit : Getty

दूर करेंगे ये नुस्खे...

Gas and Acidity

कब्ज़

जीवनशैली से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखकर कब्ज़, पेट की गैस से राहत पा सकते हैं. यहां हैं गैस बनने और पेट फूलने की समस्या से बचाव के कुछ नुस्खे.

Image Credit : Getty

भोजन की मात्रा पर दें ध्यान

इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आप कितना खा रहे हैं. कम मात्रा में खाएं और थोड़े-थोड़े अंतराल पर खाएं.

Image Credit : Getty

खाते समय सिर्फ खाना

अक्सर हम खाने के साथ दूसरा काम भी करने लगते हैं, लेकिन खाते समय खाने पर ही ध्यान होना चाहिए. टीवी, कम्प्यूटर, फोन या किसी दूसरी चीज़ में नहीं.

Image Credit : Getty

प्रोबायोटिक्स लें

प्रोबायोटिक्स आपकी आंत की सेहत के लिए अच्छे हैं. आहार में प्रोबायोटिक्स को जगह दें, जैसे - दही, कैफिर, किमची और कोम्बूचा.

Video Credit : Getty

खूब पानी पीएं

यह बात तो आपने बार-बार सुनी होगी कि पानी ज़्यादा पीना चाहिए. ऐसा करने से आप गैस और अफारा से भी राहत पा सकते हैं. तो दिनभर में खूब पानी पीएं.

Video Credit : Getty

फाइबर लें

गैस, कब्ज़ और अफारा की शिकायत दूर करने के लिए फाइबर से भरपूर आहार लें. इसके लिए साबुत अनाज, दालें और फलों को आहार में शामिल करें.

Video Credit : Getty

घरेलू नुस्खे भी करें ट्राई

पेट में बनने वाली गैस को दूर भगाने के कई घरेलू नुस्खे होते हैं, आप भी जानिए इनके बारे में...

Image Credit : Getty

हरड़ और सौंठ आएगी काम

हरड़, सौंठ का पाउडर और सेंधा नमक मिलाकर गर्म पानी के साथ लें. यकीनन फायदा होगा.

Image Credit : Getty

सेब का सिरका करेगा मदद

पेट की गैस, कब्ज़ और अफारा से बचाव में सेब का सिरका मदद कर सकता है. दो चम्मच गुनगुने पानी में सेब का सिरका मिलाकर लेने से राहत मिलेगी.

Video Credit : Getty

Image Credit : Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए

doctor.ndtv.com/hindi