पाचन समस्या?

Image Credit: Getty

खराब डाइजेशन में
सुधार के रामबाण नुस्‍खे

खाना, है चबाना

ज़रूरी है खाने को चबाना. इससे लार खाने में मिल जाती है, जो पाचन तंत्र के काम को आसान बनाती है.

Video Credit: Getty

नो सुस्ती...

फिज़िकल एक्टिविटी ज़रूरी है. आप सैर, योग या साइकिलिंग कर सकते हैं. इससे डाइजेशन सिस्‍टम फिट रहता है.

Image Credit: Getty

फाइबर! दी रियल फाइटर...

महिला को रोज 25, तो पुरुष को 38 ग्राम फाइबर की ज़रूरत होती है. बेहतर पाचन के लिए फाइबर की मात्रा का ध्यान रखेेंं.

Image Credit: Getty

फैट लें, पर हेल्‍दी

पाचन के लिए हेल्दी फैट लें. मछली,मछली के तेल को डाइट में शामिल करें. यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का अच्छा स्रोत है. 

Image Credit: Getty

पानी पीना डाइजेशन सिस्‍टम के लिए बेहद अच्छा है. पूरे दिन अपने आप को हाइड्रेटेड रखें.

पानी की न हो कमी

Video Credit: Getty

स्ट्रेस हेल्‍थ पर नेगेटिव असर डालता है. यह पेट के अल्सर, दस्त, कब्ज़, आईबीएस जैसे पाचन विकारों से जुड़ा है. तनाव से बचें.

स्‍ट्रेस! न बाबा न...

Video Credit: Getty

आहार में चिया सीड्स और फ्लैक्ससीड्स को शामिल करें. ये दोनों पेट के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं.

चिया और अलसी

Image Credit: Getty

ऐसे आहार का सेवन करें, जिसमें नेचुरल शुगर हो. फ्रेश फ्रूट जूस, नींबू पानी और नारियल पानी को डाइट में शामिल करें.

फलों का सेवन करें

Image Credit: Getty

अगर आपको भी देर रात में खाने की आदत है, तो इसे छोड़ दें. यह आपके पाचन तंत्र के लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

देर रात की भूख!

Image Credit: Getty

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Image Credit: Getty

Click Here