गर्मी के फल 

Image credit: Getty

पाएं ठंडक और सेहत

और उनकी तासीर

गर्मियों में आने वाले फलों में 80-90 प्रतिशत तक पानी होता है. उनमें विटामिन, मिनरल्स, फाइबर, एन्टी-ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं. 

क्यों ज़रूरी हैं मौसमी फल

Image credit: Getty

कितने फल खाने चाहिए

Video credit: Getty

दिन में तीन से चार मौसमी फल खाने चाहिए. जूस से अच्छा है कि फल खाया जाए, क्योंकि साबुत फल फाइबर से भरे होते हैं.

Image credit: Getty

तासीर ठंडी होती है. यह विटामिन ए और सी से भरपूर होता है. इसमें मौजूद फाइबर प्रतिरक्षा प्रणाली को मज़बूत करने में मदद करते हैं.

आलूबुखा़रा! गुणों की खान

Image Credit: Getty


आम करेगा हर काम!

आम की तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे ज़्यादा खाने से परहेज़ करना चाहिए. इसमें आयरन, विटामिन ए, सी, ई और पोटेशियम होता है.

Image Credit: Getty

तासीर हल्की गर्म होती है. इसमें विटामिन बी, सी, मिनरल्स, पोटेशियम, कॉपर होते हैं. लाल रक्त कोशिकाएं बनाने में मदद करती है. डायबिटीज़ रोगी इससे दूरी बनाएं रखें.

लीची

Image Credit: Getty

तासीर ठंडी है, पोटेशियम से भरपूर होता है. रक्त प्रवाह को बनाए रखने और कम करने में मदद करता है. कैल्शियम से भरपूर केला हड्डियों और दांतों के लिए अच्छा है.

केला

Image Credit: Getty

इसकी तासीर ठंडी होती है. यह फल पानी और इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर होता है और पाचन प्रक्रिया और किडनी के लिए भी यह अच्छा फल है.

तरबूज़ रखेगा तरोताजा

Video Credit: Getty

तासीर गर्म होती है, इसलिए इसे संतुलन के साथ खाना बेहतर रहता है. इनमें बीटा कैरोटिन, विटामिन सी होता है, जो एनीमिया कम करने में मदद करता है.

आड़ू

Image credit: Getty

खरबूजे की तासीर ठंडी होती है. यह पानी का अच्छा स्रोत है. इसनें विटामिन ए, सी, पोटेशियम, ज़िंक होता है, जो स्वस्थ त्वचा के लिए सहायक हैं.

खरबूजा

Image credit: Getty

अधिक जानकारी के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें