खांसी?
छुटकारा पाने के
उपाय

Image credit: Getty

बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम आम है. इस दौरान ड्राई कफ की समस्या बढ़ सकती है. आप इसके लिए खानपान में बदलाव व कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.

Video credit: Getty

मुलेठी और शहद

दो चम्मच शहद में आधा छोटा चम्मच मुलेठी चूर्ण मिलाकर धीरे-धीरे चाट-चाटकर खाएं. समस्या बहुत अधिक होने पर दिन में तीन बार सेवन कर सकते हैं.

Video credit: Getty

मुलेठी और शहद का सेवन खाली पेट बिल्कुल न करें. अगर आपको बलगम वाली खांसी है, तो ही मुलेठी का सेवन करें, ड्राई खांसी में मुलेठी न लें.

सावधानी

Image credit: Getty

सूखी खांसी में दूध और अदरक को अच्छी तरह गर्म कर इसमें गुड़ मिक्स करें और बाद में हल्दी पाउडर डालें. इस दूध को छानकर पी लें.

हल्दी और अदरक का दूध

Image credit: Getty

रात मे सोने से पहले दूध में मुलेठी को मिलाकर लें. इससे गले की खराश को दूर करने में भी काफी मदद मिल सकती है.

दूध और मुलेठी

Video credit: Getty

काली मिर्च और शहद में कई एन्टी-इन्फ्लेमेटरी और एन्टी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो सर्दी-खांसी से राहत दिला सकते हैं.

काली मिर्च और शहद

Image credit: Getty

एक चम्मच शहद में काली मिर्च पाउडर या साबुत काली मिर्च मिलाकर इसका सेवन किया जा सकता है. रोज़ाना लेने से फर्क महसूस होगा.

कैसे लें

Video credit: Getty

सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.

नोट

Image credit: Getty

सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए

Video credit : Getty

doctor.ndtv.com/hindi