Healthy Eating

Image credit :Getty

सेब खाने के फायदे

सेब में मौजूद एन्थोसायनिन एंटीऑक्सीडेंट टाइप 2 डायबिटीज के जो‍खि‍म को कम करता है.

Video Credit: Getty

इसमें मौजूद पेक्टिन फाइबर बॉडी के एक्स्ट्रा फैट को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है और देत तक भूख को दबाता है.

Video Credit: Getty


सेब में मैलिक एसिड भी होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाता है.

Video Credit: Getty


सेब हड्डियों को मजबूती देने में भी मदद कर सकता है यह हड्डियों के विकास में अहम भूमिका निभाता है.

Image credit: Getty


सेब में मौजूद पेक्टिन और पॉलीफेनोल जैसे एंटीऑक्सीडेंट खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं.

Video Credit: Getty


सेब के नियमित इस्तेमाल से शरीर के भीतर मौजूद कई विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं.

Image credit: Getty


वज़न को नियंत्रित करने के लिए भी सेब का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद होता है.

Video Credit: Getty


सेब के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या नहीं होती है.

Image credit: Getty

Video Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें