Background Image

किसे होता है आर्थराइटिस?  

Image credit: Getty

 कैसे करते हैं इलाज?

कैसे खराब होते हैं घुटने? 

Background Image

क्‍या आपने कभी सोचा है कि आपके घुटने कैसे होते हैं? आर्थराइटिस का घुटनों पर कैसा असर होता है?

Image credit: Getty

Background Image

आर्थराइटिस किसी को भी हो सकता है. महिलाओं में यह एस्ट्रोजन की कमी के चलते, आयरन, कैल्शियम के ज़्यादा होने से भी हो सकता है.

क्‍यों होता है आर्थराइटिस

Image credit: Getty

Background Image

किसे हो सकता है आर्थराइटिस

Image credit: Getty

ज़रूरी तत्वों की कमी, शराब का सेवन, बीपी और किडनी की परेशानियों के चलते आर्थराइट‍िस हो सकता है.

Image credit: Getty

Background Image

जोड़ों में दर्द, उठने-बैठने और चलने-फिरने में परेशानी, वज़न बढ़ना.

आर्थराइटिस के लक्षण

Image credit: Instagram

आर्थराइटिस न होने पर नॉर्मल घुटने की हड्डी में घाव नहीं होता, न ही कोई बीमारी इसमें द‍िखती है. 

कैसे होती है घुटने की रीप्लेसमेंट सर्जरी

स्‍टेज 1:


कैसे होती है घुटने की रीप्लेसमेंट सर्जरी

शुरुआत में घुटने के कार्टिलेज में छोटे-छोटे घाव होते हैं, तो सरफेस इर्रेगुलर होने लगती है, जिससे दर्द होता है.

स्‍टेज 2

घुटने में बड़े-बड़े घाव कार्टिलेज को खराब कर देते हैं. दर्द बढ़ जाता है. इसे दवाओं से ठीक नहीं किया जा सकता.

एडवांस आर्थराइटिस

घुटने की सर्जरी कर इसमें मैटल की कैप को कार्टिलेज पर लगा देते हैं.

कैसे होती है घुटने की सर्जरी

Background Image

डॉक्टर को दिखाएं, व्यायाम करें, टहलें, घूमें-फिरें, छड़ी का प्रयोग करें, ठंडी हवा में न रहें और पालथी मारकर न बैठें.

क्‍या सावधानियां बरतें

Image credit: Getty

अधिक जानकारी के लिए 

Image credit: Getty

क्लिक करें