Image Credit: iStock
बचाव के उपाय
क्या होता है अपेंडिक्स
अपेंडिक्स बड़ी आंत के अंत में 2 से 3 इंच का ट्यूब जैसा एक छोटा-सा हिस्सा होता है. अपेंडिक्स के दो सिरे होते हैं - एक सिरा बंद और एक खुला.
Video Credit: Getty
क्या होता है अपेन्डिसाइटिस
अपेन्डिसाइटिस तब होता है, जब अपेंडिक्स ग्रंथि में सूजन हो जाती है. अपेंडिक्स ग्रंथि में ब्लॉकेज होने पर अपेन्डिसाइटिस की बीमारी हो सकती है.
Image Credit: Getty
क्या हैं कारण
इसका कोई एक कारण ज्ञात नहीं. आमतौर पर यह गलत खानपान या शरीर में संक्रमण होने की वजह से भी हो सकता है.
Image Credit: Getty
कब्ज़ होना, पेट में सूजन, पेट में दर्द, भूख न लगना, यूरीन पास करते समय दर्द, उल्टी और चक्कर आना वगैरह.
शुरुआती लक्षण
Video Credit: Getty
पेट के मध्य हिस्से में तेज दर्द. दर्द कुछ समय में अन्य अंगों में भी फैल सकता है. यह दर्द पेनकिलर के बाद भी बना रह सकता है.
स्थिति गंभीर होने पर...
Image Credit: Getty
अपेन्डिसाइटिस का अगर समय पर इलाज न किया जाए, तो अपेंडिक्स के फटने की आशंका बनी रह सकती है. जो जानलेवा स्थिति हो सकती है.
कितना खतरनाक है
Image Credit: Getty
Image Credit: Getty
इलाज
ज्यादा परेशानी होने पर सर्जरी से अपेंडिक्स निकाल दिया जाता है. अपेंडिक्स फट जाने पर तुरंत सर्जरी की जाती है. इस सर्जरी को एपेन्डिक्टमी कहा जाता है.
एक्यूट अपेन्डिसाइटिस, जो जल्दी बढ़ता है, और दूसरा क्रोनिक अपेन्डिसाइटिस, जिसके लक्षण नहीं दिखते, और कई बार खुद ही समाप्त भी हो सकता है.
अपेन्डिसाइटिस के प्रकार
Video Credit: Getty
अपेन्डिसाइटिस से राहत के लिए कई घरेलू नुस्खे मौजूद हैं, लेकिन जैसे ही अपेन्डिसाइटिस का पता चले, डॉक्टरी सलाह लेने में देर न करें.
नोट:
Image Credit: Getty
सेहत के खज़ाने से जुड़ी जानकारी के लिए