Image Credit Getty
क्यों ज़रूरी है
थायराइड हार्मोन अंगों के सामान्य कामकाज के लिए ज़रूरी होते हैं. इनमें किसी भी तरह के असंतुलन से विकार पैदा होते हैं.
Video Credit Getty
thyroid
क्या है...
यह जेनेटिक स्थिति है, जिसमें प्रतिरक्षा प्रणाली एन्टीबॉडी उत्पन्न करती है, जो थायराइड ग्रंथियों को अधिक हार्मोन बनाने के लिए उत्तेजित करती हैं.
Video Credit Getty
thyroid
थायराइड की दवा जीवनभर लेनी पड़ सकती है. ऐसे में हम आपको रहे हैं कुछ ऐसे फूड, जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं.
नुस्खे, क्यों...?
Image Credit Getty
अदरक में पोटैशियम, मैग्नीश्यिम होते हैं. ये थायराइड की समस्या में राहत दिलाते हैं. अदरक का एन्टी-इन्फ्लेमेटरी गुण थायराइड को बढ़ने से रोक सकता है.
अदरक
Image Credit Getty
मुलेठी थायराइड ग्रंथि को संतुलित कर सकती है. यह थायराइड के खतरे को भी कम कर सकती है. थकान को दूर करने में भी यह मददगार है.
मुलेठी
Image Credit Getty
साबुत अनाज में भरपूर विटामिन, फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जो थायराइड को बढ़ने से रोकते हैं. यह साइनस, हाई बीपी जैसे रोगों से राहत दिलाते हैं.
गेहूं, ज्वार और अनाज
Image Credit Getty
थायराइड के मरीज़ों को दही और दूध का सेवन करना चाहिए. दोनों में ही कैल्शियम, मिनरल और विटामिन होते हैं, जो थायराइड से लड़ने में मददगार हैं.
दूध और दही
Video Credit Getty
milk
अश्वगंधा प्राकृतिक शक्तिवर्धक औषधि है. आयुर्वेद में थाइरॉइड की दवाओं में अश्वगंधा का इस्तेमाल किया जाता है.
अश्वगंधा
Image Credit Getty
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी के लिए है. यह योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से परामर्श करें.
नोट
Video Credit Getty
doctro
सेहत के खज़ाने से जुड़ी
जानकारी के लिए
Image Credit Getty