4 बीमारियां

Image credit: Getty

महिलाओं की तुलना में
पुरुष को ज्यादा होती हैं

1. हाइपरटेंशन

पुरुषों को हाई बीपी का खतरा अधिक रहता है. हाई बीपी के मुख्य कारण अस्वस्थ आहार, पारिवारिक इतिहास, तनाव और शारीरिक गतिविधि न होना है.

Video Credit: Getty

कोलेस्ट्रॉल लेवल की निरंतर जांच कराते रहें. कम फैट वाली डाइट लें. तनाव से बचें, डेली एक्‍सरसाइज़ करें.

सावधानी

Image credit: Getty

2. प्रोस्टेट कैंसर

40 वर्ष की आयु के बाद पुरुषों में विशेष रूप से प्रोस्टेट कैंसर का जोखिम अधिक रहता है.

Image credit: Getty

सावधानी

प्रोस्टेट-स्‍पेसिफिक एंटीजन (पीएसए) और अल्ट्रासाउंड नियमित रूप से कराते रहना चाहिए.

Video credit: Getty

3. हार्ट अटैक

डॉक्टरों के अनुसार दिल की बीमारियां भी पुरुषों को ज़्यादा प्रभावि‍त करती हैं. इसका मुख्य कारण तनाव, धूम्रपान या मद्यपान है.

Video credit: Getty

डायबिटीज़, हाई BP हार्ट डिज़ीज़ का खतरा बढ़ता है. ब्‍लड शुगर, बीपी पर नज़र रखें. कोलेस्ट्रॉल लेवल कम रहे, हेल्‍दी डाइट लें, स्‍ट्रेस से दूर रहें.

सावधानी

Image credit: Getty

महिलाओं की तुलना में पुरुष धूम्रपान के ज़्यादा आदी होते हैं, वे फेफड़ों की बीमारियों या फैटी लीवर रोग के शिकार ज़्यादा हो सकते हैं.

4. फेफड़े के रोग

Video credit: Getty

धूम्रपान से बचना चाहिए और फेफड़ों की बीमारियों को रोकने के लिए हेल्‍दी और पौष्टिक डाइट लेनी चाहिए.

सावधानी

Video credit: Getty

और अपडेट्स के
लिए क्‍लिक करें

Video credit: Getty

Click Here