3 योगासन

Image credit :Getty

जो रोज़ करने चाहिए

अगर आप कुछ योग रोज़ाना करते हैं, तो यह आपको शारीरिक गतिविधि को बढ़ाने और थकान से निपटने में मदद कर सकते हैं.

Image credit: Getty

ध्यान रहे, इस योग को करते हुए हथेलियां जमीन से सटी हों और आपके कंधों के किनारों पर समतल होनी चाहिए.

1. भुजंगासन (कोबरा पोज़)

Video credit: Getty

भुजंगासन दमा या अस्थमा रोगि‍यों के लिए फायदेमंद है. इसके अलावा यह गले में होने वाले संक्रमण से बचाव करने में भी मददगार है.

Image credit: Getty

अपनी पूरी बॉडी को स्ट्रेच करें और सांस को रोकते हुए अपना संतुलन इस पोज़ में कुछ सेकंड तक बनाए रखने की कोशिश करें.

2. ताड़ासन (पहाड़ी मुद्रा)

Video credit: Getty

ताड़ासन शारीरिक और मानसिक संतुलन के लिए अच्छा है. शरीर के पोस्चर में सुधार के अलावा यह जांघों और घुटनों को मज़बूत करता है.

Image credit: Getty

इसमें शरीर की आकृति सामान्य तौर पर खिंचे हुए धनुष के समान हो जाती है, इसीलिए इसे धनुरासन कहते हैं.

3. धनुरासन (धनुष मुद्रा)

Video credit: Getty

मासिक धर्म से जुड़ी परेशानियों से राहत मिल सकती है. धनुरासन के खिंचाव से रीढ़ की हड्डी मज़बूत होती है.

Image credit: Getty

नोट : अगर आप योग की शुरुआत कर रहे हैं, तो किसी एक्सपर्ट के मार्गदर्शन में करें.

Video credit: Getty

Image credit :Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें