थायराइड

के लिए योग

Image Credit: Getty

Image Credit:  Getty

योग फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाने और स्ट्रेस से राहत पाने का बेस्ट तरीका है. स्ट्रेस थायराइड से सीधा जुड़ा हुआ है.

टिप्स

स्ट्रेस कंट्रोल कर हाइपोथायराइडिस्म को रेगुलेट करें. यहां थायराइड डिसऑर्डर के लिए कुछ योग हैं.

Image Credit: Getty

शोल्डर स्टैंड पोज

ये उल्टी मुद्रा अपर बॉडी में ब्लड फ्लो को बढ़ाने में मददगार है. ये थायराइड ग्लैंड की क्षमता भी बढ़ाता है.

Image Credit: Getty

विपरीत करनी आसन

Video Credit: Getty

यह पोज बैलेंस में सुधार, स्ट्रेस से राहत और थायराइड लेवल को बैलेंस करने में मददगार है.

कैट-काउ पोज

Video Credit: Getty

इसके अप एंड डाउन मोशन थायराइड ग्लैंड को उत्तेजित करते हैं और ब्लड फ्लो आगे की तरफ रहता है.

उष्ट्रासन

केमल पोज में गर्दन स्ट्रेच होती है जिससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और थायराइड ग्लैंड उत्तेजित होता है.

Image Credit: Getty

कोबरा पोज

इस आसान पोज को करने के लिए किसी ट्रेनिंग की जरूरत नहीं है. ये पोज भी थायराइड में मददगार है.

Image Credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image Credit: Getty

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

Click Here