Image Credit: iStock

मानसून!
आलस दूर करेंगे
ये योग

क्या आप भी घर पर बैठे-बैठे आलसी होते जा रहे हैं? जानते हैं कुछ योग आसन के बारे में, जो आलस को दूर करेंगे.

Image Credit: iStock

सूर्य नमस्कार 

सूर्य नमस्कार शरीर के लगभग हर अंग को टारगेट करता है. इसे करने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और आलस दूर होता है.

Video Credit: Getty

यह आसन ब्लड प्रेशर कंट्रोल कर दिमाग को तेज करने में मददगार है.

उत्कटासन 

Video Credit: Getty

इस आसन के अभ्यास से कब्ज़, अपच और नर्वसनेस समस्या दूर हो सकती है. यह पूरे शरीर को शक्ति और ऊर्जा देता है.

भेकासन

Image Credit- iStock

यह आसन मानसिक और शारीरिक संतुलन को बढ़ाता है. पाचन क्रिया में सुधार लाता है और शरीर में स्फूर्ति का संचार करता है.

त्रिकोणासन

Video Credit- Getty

यह आसन तनाव और अवसाद को दूर करता है. इससे  हाथ, पैर और पीठ की मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और मोटापा भी कम होता है.

चक्रासन

Video Credit- Getty

इस आसन को करने से पीठ, पैर, कमर और पेट की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं और बॉडी में ऑक्सीज़न का फ्लो बढ़ता है.

नौकासन

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock