योग

Image Credit: iStock

डायबिटीज़ रोगियों के लिए...

डायबिटीज़ रोगियों को ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए हेल्दी डाइट लेने के साथ फिजिकली भी एक्टिव रहने की सलाह दी जाती है.

Image Credit: iStock

योग एक नेचुरल तरीका है जिससे डायबिटीज रोगी लाभ ले सकते हैं. यहां ऐसे योग आसन हैं जिनको शुगर पेशेंट अपने रुटीन में शामिल करें.

Video Credit: Getty

वज्रासन में बैठें. मुट्ठियों को बंद कर श्वास लें. आगे झुकें सांस छोड़ते हुए नाभि पर दबाव डालें. जांघ को छाती से स्पर्श करें.


मंडूकासन

Image Credit: iStock

पैरों को फैलाएं. आगे झुकते हुए सांस लें. झुकते हुए पैर के अंगूठे पकड़ें. सांस छोड़ें, कोहनी को घुटनों पर रखते हुए आगे की ओर झुकें.

पश्चिमोत्तानासन

Video Credit: Getty

पैरों को फैलाकर बैठें. हाथों से जमीन पर रखें. सांस भरते हुए शरीर को ऊपर की ओर उठाएं. वज़न को पैरों और आर्म्स पर बैलेंस करें. 

पूर्वोत्तानासन

Video Credit: Getty

लेट कर दाहिने घुटने को छाती की ओर लाते हुए सांस छोड़ें. ठुड्डी को दाहिने घुटने से स्पर्श करें. सांस छोड़ें और वापस जमीन पर आएं.

पवनमुक्तासन

Video Credit: Getty

डाइट और व्यायाम में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले विशेषज्ञ से बात करें.

नोट

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock