सर्दियों में सेहतमंद रखेंगे ये टिप्स

Image Credit: iStock

सर्दियां अपने साथ सर्दी, जुकाम और बदन दर्द जैसी बीमारियां भी लाती हैं. जानते हैं कुछ टिप्स जो आपको फिट रख सकते हैं.

Image Credit: iStock

गर्म कपड़े ठंड के साथ-साथ कई मौसमी बीमारियों से भी बचाने में मदद कर सकते हैं. सिर से लेकर पांव तक ढके रहें. 

गर्म कपड़े

Video Credit: Getty


ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. सर्दियों में बॉडी के साथ-साथ स्किन और बालों को भी अधिक हाइड्रेशन जरूरत की होती है.

हाइड्रेट रहें

Video credit: Getty


सर्दियों में योग या एक्सरसाइज जरूर करें. यह शरीर को गर्म रखने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं.

एक्सरसाइज

Video credit: Getty


डाइट में मौसमी फलों, सब्जियों  गुड़, मेवा, साबुत अनाज, लीन मीट, अंडे, वसायुक्त मछली आदि को शामिल करें.

हेल्दी डाइट

Image Credit: iStock


इस मौसम में खांसी-जुकाम की वजह वायरल इंफेक्शन का डर बढ़ जाता है. बार-बार हाथ धोएं, आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें.

सफाई रखें

Video credit: Getty


सर्दियों में धूप सेंकने से इम्यूनिटी और हड्डियां मजबूत बनती हैं. साथ ही बदन दर्द से भी राहत मिलती है.

धूप सेंकें

Image Credit: iStock


यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit: iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें