सर्दियों में नवजात 

Image Credit: iStock

 का ऐसे रखें ख्याल

सर्दियों में न्यूबॉर्न बेबी का खास ख्याल रखना होता है. क्योंकि वे बेहद नाजुक होते है और उन्हें तुरंत ठंड लग सकती है.

Video Credit: Getty

आइए जानते हैं कुछ ऐसे जरूरी टिप्स के बारे में, जो सर्दियों में आपके बेबी को ठंड से बचाने में मदद कर सकते हैं.

Image Credit: iStock

अपने बच्चे को कुछ देर सुबह के समय सन बाथ जरूर कराएं. इससे उनको ताजी हवा के साथ विटामिन डी भी मिलेगा.

धूप

Image Credit: iStock

गुनगुने तेल से बेबी की मालिश करें. मालिश करने से मांसपेशियां मजबूत बनती हैं और शरीर भी गर्म रहता है.

मालिश करें 

Video Credit: Getty

ज्यादा गर्मी बेबी को नुकसान पहुंचा सकती है. हीटर को इस तरह से लगाएं कि पूरा कमरा सामान्य तापमान पर रहे. 

हीटर के सामने न सुलाएं 

Image Credit: iStock

बेबी के लिए ऐसे कपड़ों का चुनाव करें जो गर्म होने के साथ नर्म भी हो, नहीं तो इससे बेबी के स्किन को नुकसान पहुंच सकता है.

सही कपड़े

Image Credit: iStock

बुखार को मौसमी बुखार समझकर बिल्कुल अनदेखा न करें. बुखार में राहत न हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

बुखार न करें नजरअंदाज

Image Credit: iStock

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट 

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Image Credit: iStock