Monkeypox

Image credit: Getty

क्‍या है, कैसे बचें

कैसे फैलता है

मंकीपॉक्स डायरेक्ट कॉन्टैक्ट फेस टू फेस, स्किन टू स्किन संपर्क से फैलता है.

Image credit: Getty

मंकीपॉक्स के लक्षण

मंकीपॉक्स के शुरुआती लक्षणों में तेज बुखार, सूजी हुई लिम्फ नोड्स और एक फफोले चिकनपॉक्स जैसे दाने शामिल हैं. 

Video credit: Getty

मंकीपॉक्स के लक्षण

...कुछ मामलों में, रोगियों को मांसपेशियों में दर्द, घाव और ठंड लगना भी हो सकता है. 

Image credit: Getty

हाई रिस्क वाले मरीजों में छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं और जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है वे हैं. 

जोखिम में कौन है?

Image credit: Getty

मॉडरेट है या नहीं?

ज्यादातर संक्रमित व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार नहीं होते हैं, जिसके कारण वायरस का मृत्यु अनुपात तीन से छह प्रतिशत होता है.

Video credit: Getty

ठीक होने में... 

अभी तक के मामलों के अनुसार एक मंकीपॉक्स रोगी को ठीक होने में तीन से चार हफ्ते लग सकते हैं.

Image credit: Getty

बचाव

सबसे पहले आपको लक्षण दिखने पर खुद किसी के कॉन्टैक्ट में आने से बचना चाहिए. इसमें आपकी फैमिली और अन्य लोग भी शामिल हैं.

Video credit: Getty

बढ़ते मामलों की संख्या के बीच यूरोपीय संघ ने चेचक के टीके-इवानेक्स- को मंकीपॉक्स के खिलाफ ऑथराइज करने की सिफारिश की है.

बचाव के लिए उपाय

Image credit: Getty

इस साल मई में संयुक्त राज्य अमेरिका ने चेचक के टीके लगाना शुरू किया, जिन्हें मंकीपॉक्स के खिलाफ प्रभावी माना जाता है. 

बचाव के लिए उपाय

Video credit: Getty

नोट

यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए एक्सपर्ट से सलाह लें.

Image credit: Getty

इस तरह की और स्‍टोरीज़
के लिए देखें:
doctor.ndtv.com 

Video credit: Getty


Click Here