Image Credit: iStock

पोषक तत्व
जो हड्डियों को रखेंगे मज़बूत

हड्डियों को मज़बूत करने के लिए कैल्शियम के साथ-साथ कई और पोषक तत्वों का सेवन भी ज़रूरी है. जानते हैं कौन से हैं वो पोषक तत्व.

Video Credit- Getty

पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम नहीं लेने से हड्डियां कमज़ोर हो सकती हैं, जिससे फ्रैक्चर हो सकता है. 

कैल्शियम 

Image Credit: iStock


डेयरी प्रोडक्ट्स कैल्शियम का बढ़िया स्रोत हैं. डाइट में दूध, पनीर और दही को ज़रूर शामिल करें.

कैल्शियम का स्रोत

Video credit: Getty


ब्रोकली, बादाम, साल्मन मछली, पत्तेदार हरी सब्जियां और फलियों से भी आप कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं.

डेयरी विकल्प

Image Credit- iStock


यह मजबूत हड्डियों के लिए बेहद ज़रूरी है, क्योंकि कैल्शियम को अवशोषित करने के लिए शरीर को इसकी ज़रूरत होती है. 

विटामिन डी

Image Credit- iStock


विटामिन डी हड्डी की मज़बूती के लिए अहम है. धूप को विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत माना जाता है.

विटामिन डी का स्रोत

Image Credit- iStock


साल्मन, खट्टे फल, दलिया, मशरूम भी विटामिन डी का बढ़िया स्रोत है.

विटामिन डी विकल्प

Video credit: Getty


रिसर्च के मुताबिक प्रोटीन हड्डी के फ्रैक्चर के बाद उसे ठीक करने में मदद करता है. 

प्रोटीन

Image Credit- iStock


दूध, अंडा, नॉनवेज प्रोटीन के सबसे अच्छे स्रोत माने जाते हैं.

प्रोटीन का स्रोत

Image Credit- iStock


प्रोटीन के लिए आप झींगा, कद्दू के बीज, मूंगफली, सोया मिल्क, टोफू, ग्रीक योगर्ट का भी सेवन कर सकते हैं.

प्रोटीन का विकल्प

Image Credit- iStock


यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधि‍क जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.

नोट

Image Credit- iStock

Image Credit: iStock

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें