Image Credit: iStock
हेल्दी माइंड हेल्दी बॉडी की नींव होती है और शायद इसलिए साल 2021 में मेंटल हेल्थ सबसे ट्रेंडिंग गूगल सर्च टॉपिक में से एक रहा.
Video Credit: Getty
2022, new year resolutions for mental health
आइए जानते हैं कुछ ऐसे मेंटल हेल्थ रेजोल्यूशन के बारे में जो 2022 में आपको मेंटली फिट रहने में मदद कर सकते हैं.
Image Credit: iStock
स्क्रीन टाइम को सीमित करें. ज्यादा स्क्रीन टाइम नींद और मेंटल हेल्थ को प्रभावित कर तनाव को बढ़ा सकता है.
स्क्रीन टाइम
Video Credit: Getty
2022, new year resolutions for mental health
खुद से प्यार जताएं, अपनी पसंद की चीजों के लिए समय निकालें. जबरदस्ती अपने ऊपर काम का प्रेशर न लें.
सेल्फ केयर
Image Credit: iStock
वर्कआउट करने से एंडोर्फिन हार्मोन रिलीज होता है, जो मूड को बेहतर करता है. योग, डांस या एक्सरसाइज करें.
वर्कआउट
Video Credit: Getty
2022, new year resolutions for mental health
फ्यूचर की चिंता या पास्ट के गिल्ट में जीकर खुद पर बेवजह स्ट्रेस न डालें. बुरी यादों को भूलाकर हर पल को एंजॉय करें.
आज में जिएं
Video Credit: Getty
2022, new year resolutions for mental health
कम से कम आठ घंटे की भरपूर नींद जरूर लें. बेहतर नींद मेंटल और फिजिकल हेल्थ को बूस्ट करने में मदद कर सकती है.
नींद
Video Credit: Getty
2022, new year resolutions for mental health
यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ से सलाह लें.
नोट
Image Credit: iStock
और जानकारी के लिए क्लिक करें
Image Credit: iStock